लखनऊ : आज से बदले मार्ग से चलेगी साबरमती एक्सप्रेस

अमृत विचार, लखनऊ। पश्चिम मध्य रेलवे के बीनागुना खंड के रेल दोहरीकरण कार्य के साबरमती एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 19165 अहमदाबाद-दरभंगा (साबरमती) एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मक्सी-रुठियाई-बीना के स्थान पर मक्सी-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना के रास्ते चलाई जायेगी।
वहीं, 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बीना-रुठियाई-मक्सी के स्थान पर बदले मार्ग बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-मक्सी के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी।
जबकि अहमदाबाद से चलने वाली 19167 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मक्सी-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना के रास्ते और 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बीना-रुठियाई-मक्सी के स्थान पर बदले मार्ग बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-मक्सी के रास्ते चलाई जाएगी।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : चारबाग स्टेशन पर तीन लेन से वाहन पा सकेंगे प्रवेश