केन्द्र और दिल्ली सरकार महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर नहीं: कांग्रेस

केन्द्र और दिल्ली सरकार महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर नहीं: कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार और दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं होने का आरोप लगाया और कंझावला पीड़िता के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की।

ये भी पढ़ें - खुशी दुबे को जमानत मिलना न्याय की जीत: प्रियंका गांधी

कांग्रेस प्रवक्ता अल्का लांबा ने बुधवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “राजधानी में आए दिन महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं के बावजूद भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र और आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल रही है।”

 लांबा ने आराेप लगाते हुए कहा, “दोनों सरकारें राजधानी में महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह से विफल रही हैं।” कंझावला कांड का जिक्र करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि कार से 12 किलोमीटर तक घसीट कर ले जाने वाली पीड़िता के परिजनों को तीन महीने के भीतर न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

दिल्ली पुलिस द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि स्कूटी को टक्कर मारने और एक कार द्वारा उसे घसीट कर ले जाने के बाद उसकी मृत्यु हो गई थी। उन्होंने कहा है कि मौत का कारण सदमा और सिर, रीढ़, बायां फीमर और दोनों निचले अंग से अत्यधिक खून का बहना है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जिन राजनीतिक दलों ने ‘निर्भया’ कांड के समय मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग की थी, वे आज सत्ता में हैं और अपनी जिम्मेदारियों को बिल्कुल भूल गए हैं।

ये भी पढ़ें - गंगासागर मेला: ममता बनर्जी ने की राष्ट्रीय दर्जे देने की मांग

ताजा समाचार

Bareilly: दो बड़े नेताओं के मनमुटाव के बीच फंसे भाजपा मंडल अध्यक्षों के नाम, जानें मामला
Kanpur में 1.45 लाख की ठगी: आरोपी ने खुद को बताया बैंक मैनेजर, खाते का ऑनलाइन सत्यापन करने के बहाने उड़ाए रुपये
किसानों को मोदी सरकार ने दिया नए साल का तोहफा, फर्टिलाइजर पर सब्सिडी का किया ऐलान 
Bareilly: नए साल की खुशियां मातम में बदलीं, फ्लेक्सी लगाने गया था युवक और हो गई मौत
Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! गोविंदपुरी से रवाना होंगी महाकुंभ वनवे स्पेशल, आज से चलने लगेंगी इतनी दूरी की स्पेशल ट्रेनें
कानपुर में अपात्रों को आवास बांटने वाला सचिव निलंबित: 26 में 15 आवास का आवंटन किया था गलत