बुलंदशहर में ज्वेलरी शॉप लूटने वाला एक लुटेरा एनकाउंटर में ढेर, दूसरा गिरफ्तार

बुलंदशहर में ज्वेलरी शॉप लूटने वाला एक लुटेरा एनकाउंटर में ढेर, दूसरा गिरफ्तार

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दिनदहाड़े बंदूक की नोंक पर ज्वेलरी शॉप में घुसकर लूट करने वाले दो लुटेरों को उनके अंजाम तक पहुंचा दिया गया है। यूपी पुलिस ने शहर को हिला देने वाली इस वारदात के दो वांटेड बदमाशों के साथ अलग-अलग जगह एनकाउंटर किया। 

पहली मुठभेड़ में सर्राफा से लूट में वांछित 50 हज़ार का इनामी बदमाश आशीष ढेर कर दिया गया। घटना में वांटेड अपराधी और 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश अब्दुल पहासू में गोली लगने से गंभीर घायल हो गया। बुलंदशहर कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस के दो सिपाही भी गोली लगने से घायल हुए।  

यह भी पढ़ें:-Weather Update: शिमला बना बहराइच, तापमान में गिरावट से जनजीवन अस्तव्यस्त, गलन से कांपे लोग

ताजा समाचार