बिहार: पटना पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो अपराधी ढेर, एक पुलिसकर्मी घायल
पटना। बिहार में पटना जिले के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में पुलिस और अपरिधियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो अपराधी मारे गए तथा एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि सोमवार की देर रात अपराधी डकैती की योजना को लेकर हिंदूनी गांव में पहुंचे हुए हैं।
इस सूचना के आधार पर फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग शुरू की।इस दौरान दो अपराधियों को गोली लग गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों अपराधियों को इलाज के लिए फुलवारीशरीफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना में पुलिसकर्मी विवेक को भी गोली लग गई, जिनका इलाज पटना एम्स में चल रहा है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:-Milkipur by-election: मिल्कीपुर उपचुनाव का हुआ ऐलान, 5 फरवरी को होगी वोटिंग, जानिए कब आएगा परिणाम