लखनऊ : पुनर्वास विवि में दिव्यांग छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ाने पर जोर

पुनर्वास विश्वविद्यालय में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने की समीक्षा बैठक

लखनऊ : पुनर्वास विवि में दिव्यांग छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ाने पर जोर

अमृत विचार, लखनऊ। डा. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में सोमवार को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने समीक्षा बैठक बुलाई। इस दौरान बैठक में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने विश्वविद्यालय के विभिन्न स्तर पर चर्चा करते हुए पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ में दिव्यांग छात्र छात्राओं की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया।

विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन सभागार में प्रशासनिक, शैक्षणिक, वित्तीय विषयों पर समीक्षा करते हुए मंत्री नरेंद्र कश्यप ने पुनर्वास विश्वविद्यालय में स्थापित विशिष्ट स्टेडियम की सार्थक उपयोगिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में स्थापित कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केंद्र को देश के विशिष्ट केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

साथ ही विशिष्ट स्टेडियम के संचालन व रख-रखाव के लिए प्रशासनिक व्यवस्था, खेलों की ट्रेनिंग के लिए खेल प्रशिक्षकों व ट्रेनर की आवश्यकता को पूरा करने के लिए पदों को सृजित किये जाने के लिए जल्द कार्य किए जाएंगे। उन्होंने विवि में महिला छात्रावास की स्थापना को लेकर भी चर्चा की। वहीं सुविधाओं के साथ ही राष्ट्रीय,अंतर्राष्ट्रीय पटल दिव्यांगता के क्षेत्र में सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाने पर जोर दिया।

 इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा कृष्ण पाल सिंह, अपर मुख्य सचिव हेमंत राव, विशेष सचिव अजीत कुमार सिंह, निदेशक सत्य प्रकाश पटेल विश्वविद्यालय के कुलसचिव रोहित सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमित कुमार राय, अनिल कुमार मिश्रा के साथ ही विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठातागण व समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : विनय पाठक के साथी अजय मिश्र की चौथी जमानत अर्जी भी खारिज

 

ताजा समाचार

Kanpur: शादी पक्की होने पर युवक ने किया शारीरिक शोषण, तिलक व सगाई में ठगे 41 लाख, अब तोड़ा रिश्ता, जानिए मामला
बहराइच: बिना वीजा के भारतीय सीमा में घुसपैठ करते गिरफ्तार हुई दक्षिण कोरिया की महिला  
रामपुर: सिंगापुर में नौकरी लगवाने के बहाने हड़ने पांच लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज
Bahraich News : वन मंत्री ने नर्सरी में लगे पौधों के विकास पर जताया संतोष, बोले- पौधों की देखभाल के साथ देते रहे खाद पानी
Kanpur: प्रेमजाल में फंसाकर बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर ठगे सात लाख, आरोपी ने पीड़िता को दी इस बात की धमकी...
कल से शुरू होगा गोवा विधानसभा का सत्र, 26 मार्च को पेश किया जाएगा बजट