संजय निषाद का बड़ा बयान, कहा- Majhwar Reservation के मामले को लेकर जाएंगे Supreme court
1.jpg)
लखनऊ। निकाय चुनाव से पहले यूपी में ओबीसी आरक्षण को लेकर गरमाई सियासत के बीच निषाद पार्टी के अध्यक्ष व योगी सरकार के मंत्री संजय कुमार निषाद ने मझवार, तुरैहा जाति से जुड़े आरक्षण का मामला उठाया है। मंत्री संजय निषाद ने गुरुवार को अपने आवास में मीडिया से बातचीत में कहा कि वो इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनगणना प्रपत्र 1961 में मझवार, तुरैहा अनुसूचित जाति के हकदार थे, लेकिन प्रदेश की तत्कालीन राज्यपाल द्वारा 31 दिसंबर 2016 को हमारी जाति को पिछड़ी से निकाल दिया गया।पूर्व की सरकारों के चलते अभी तक मझवार आरक्षण का मामला हल नही हो पाया है।
संजय निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी शुरू से ही आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने के पक्ष में रही है। उच्च न्यायालय के फैसले से यह स्पष्ट हो गया है कि आरक्षण में कई विसंगतियां हैं और इसे दूर किया जाना जरूरी है। कहा, निषाद पार्टी भी सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण को लेकर याचिका दायर करेगी क्योंकि यह स्पष्ट होना जरूरी है कि प्रदेश का मछुआ समुदाय किस जाति प्रमाण पत्र के साथ चुनाव लड़ेगा।
संजय निषाद ने भरोसा दिलाया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ कोई भेदभाव नही होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उच्च न्यायालय के फैसले के 24 घंटे के अंदर ओबीसी आयोग का गठन कर अन्य पिछड़ा वर्ग के हित में कार्य किया है। हमारी सरकार ने आज सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल कर दी है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला युवक का शव