पुलवामा: संदिग्ध आतंकवादी ने CRPF जवान से छीनी राइफल
On

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक संदिग्ध आतंकवादी ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान से राइफल छीन कर फरार हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज दोपहर पुलवामा में तैनात सीआरपीएफ के एक जवान से संदिग्ध आतंकवादी राइफल छीन कर फरार हो गया।
ये भी पढ़ें - तटरक्षक: अरब सागर में डूब रहे पोत से चालक दल के 12 सदस्यों को बचाया
सूत्रों के अनुसार, “आतंकवादी ने गश्त के दौरान सीआरपीएफ के जवान से राइफल छीन ली। इस घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है।” संयुक्त सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और तलाश अभियान शुरू किया गया है।
ये भी पढ़ें - नासिक: रसायन कंपनी में विस्फोट के बाद लगी आग, चार झुलसे