नासिक: रसायन कंपनी में विस्फोट के बाद लगी आग, चार झुलसे
On

मुंबई। महाराष्ट्र के नासिक जिले में रविवार को एक रसायन कंपनी की भट्ठी (बॉयलर) में विस्फोट के बाद लगी आग में कम से कम चार व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना इगतपुरी स्थित इकाई में पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे हुई जब कुछ कर्मचारी परिसर में थे।
उन्होंने कहा कि अग्निशमन दल और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने कहा कि मौके पर आग बुझाने के साथ-साथ खोज एवं बचाव अभियान जारी है। अधिकारी ने कहा कि कम से कम चार व्यक्ति घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
ये भी पढ़ें - हरियाणा: मंत्री संदीप सिंह ने यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद छोड़ा खेल विभाग