Stardom के बोझ को ढोता हूं, ऋतिक रोशन ने किए खुलासे
मुंबई। अपने पहले ही फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले बॉलीवुड के टॉप एक्टर ऋतिक रोशन अपने स्टारडम को बोझ बताया। इंडस्ट्री में नाम और शोहरत मिलने के बावजूद ऋतिक इसे बोझ मानते हैं। आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा आइए जानते हैं।
ये भी पढ़ें:-तुनिषा मौत मामला: शीजान खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
स्टारडम पर ऋतिक का जवाब
हाल ही में ऋतिक रोशन ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में स्टारडम पर खुलकर बात की। ऋतिक ने कहा कि जब फैंस एक एक्टर के तौर पर उनकी तारीफ करते हैं या उनके बारे में बात करते हैं तो उन्हें अच्छा लगता है। वो सिक्योर फील करते हैं, लेकिन लोगों की उम्मीदें उन्हें एक बोझ की तरह लगती है।
ऋतिक ने कहा जब कोई मुझे एक एक्टर के तौर पर इंट्रोड्यूस करता है, अच्छा एक्टर कहता और मेरे बारे में अच्छी बात करता है तो मैं सेफ एंड सेक्योर फील करता हूं । मैं इसमें सहज हूं। लेकिन ये बात हर किसी के लिए सच नहीं है। ये दिखाता है कि मैं सच में काफी कंफर्टेबल शांत हूं। स्टार होना एक जिम्मेदारी है। मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं।
ऋतिक ने आगे कहा कि मुझे ये भी पता है कि यह मुझे गिफ्ट में मिला है, लेकिन साथ ही यह एक बोझ भी है, जिसे मैं ढोता हूं। स्टारडम को बनाए रखने के लिए मुझे बहुत हार्ड वर्क करना होगा। मैं इससे आगे बढ़ना चाहता हूं। जब कोई अपेक्षाएं या उम्मीदें नहीं होती तो एक्टर के तौर पर मैं बहुत सूकून महसूस करता हूं।
बता दें, ऋतिक रोशन अब जल्द ही अगली फिल्म फाइटर में दिखने वाले हैं। इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में दिखाई देंगी।