New Year 2023: CM योगी ने नववर्ष पर प्रदेशवासियों को दी बधाई, सुख-समृद्धि की मंगलकामना की

लखनऊ। नए साल 2023 के शुभारंभ के अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को हार्दिक एवं बधाई देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की मंगल कामना की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यूपी को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है। सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा-''आप सभी को ईसवी सन् -2023 की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम की कृपा से यह नूतन वर्ष आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि, सौभाग्य, उत्साह और आरोग्यता से अभिसिंचित करे''।
आप सभी को ईसवी सन् -2023 की हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 1, 2023
प्रभु श्री राम की कृपा से यह नूतन वर्ष आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि, सौभाग्य, उत्साह और आरोग्यता से अभिसिंचित करे।
इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राज्य सरकार के विकास एवं जनकल्याणकारी कार्य के परिणामस्वरूप आज प्रदेश एक नई पहचान के साथ देश के विकास में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। मुख्यमंत्री ने लोगों से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत नववर्ष के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में सभी सावधानियां बरतने की अपील की है।
यह भी पढ़ें:-Kim Jong Un 2023: नए साल पर किम जोंग उन ने मिसाइल लॉन्च के साथ की 2023 की शुरुआत