बरेली: नए साल में सुधरेगी स्वास्थ्य विभाग की सेहत, स्थापित होंगे 36 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

बरेली: नए साल में सुधरेगी स्वास्थ्य विभाग की सेहत, स्थापित होंगे 36 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

बरेली, अमृत विचार। नए साल में चिकित्सकीय सेवाओं में सुधार दिखेगा। इस दिशा में शासन स्तर पर प्रयास तेज हो गए हैं। जिले में डॉक्टरों की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने संविदा के माध्यम से डॉक्टरों की तैनाती के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया है। जल्द जिले को 40 से अधिक डॉक्टर मिलेंगे।

गंभीर घायलों के लिए खुलेगा ट्रामा विंग
जिला अस्पताल परिसर में ट्रामा विंग का निर्माण चल रहा है। बिल्डिंग करीब बनकर तैयार हो गई है। उम्मीद है कि निर्माण कार्य 4-5 माह में पूरा हो जाएगा। यह जिले का पहला सरकारी ट्रामा विंग होगा, जहां गंभीर मरीजों को भर्ती किया जा सकेगा। अभी गंभीर रोगियों को लखनऊ हायर सेंटर रेफर किया जाता है। ट्रामा विंग के लिए स्टाफ की तैनाती शासन स्तर से की जाएगी।

अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों से सामान्य रोगियों को मिलेगी राहत
शहर में इस साल 36 अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का संचालन भी शुरू होगा। इसके लिए शासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है। 15-20 हजार की आबादी वाले इलाके में एक अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोला जाएगा। यहां कम्यूनिटी हेल्थ अफसर और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाएगी। अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सामान्य खांसी, जुकाम, बुखार के मरीजों को इलाज मिल सकेगा। उनको जिला अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा।

देहात को मिलेंगी दो नई फर्स्ट रेफरल यूनिट
देहात में गर्भवतियों और नवजात को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए दो नई फर्स्ट रेफरल (एफआरयू) यूनिट का संचालन शुरू होने जा रहा है। मीरगंज व भमोरा सीएचसी को शासन ने एफआरयू बनाने का निर्देश दिया है। दोनों जगह सिजेरियन प्रसव की सुविधा होगी। नवजात के लिए केयर यूनिट स्थापित की जाएगी। जिले में एफआरयू की संख्या बढ़कर पांच हो जाएगी। अभी जिले में नवाबगंज, बहेड़ी और फरीदपुर में एफआरयू का संचालन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- बरेली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगा नए साल की बधाई देने का तांता