रुद्रपुर: पूर्व विधायक के करीबी पर हमला, विरोध में एसएसपी का किया घेराव

रुद्रपुर: पूर्व विधायक के करीबी पर हमला, विरोध में एसएसपी का किया घेराव

रुद्रपुर, अमृत विचार। शुक्रवार की देर रात पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के करीबी माने जाने वाले युवक पर दर्जनों युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल होकर गिर गया। राहगीरों द्वारा घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। घटना के विरोध में पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे और एसएसपी का घेराव कर हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने चेताया कि यदि जल्द ही गिरफ्तारी नहीं हुई। तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

पूर्व राजकुमार ठुकराल ने बताया कि उनका समर्थक और युवा व्यापारी कंवलजीत सिंह उर्फ जॉनी चाण्डा निवासी गांधी कॉलोनी में शुक्रवार को अपनी दुकान को बंद कर स्कूटी से काशीपुर हाईवे की तरफ काम से गया था। देर रात करीब साढे़ दस बजे अचानक सात-आठ युवकों ने ओवरटेक कर उसकी स्कूटी रुकवाई और घेराबंदी कर कंवलजीत पर जानलेवा हमला कर दिया और उसे अधमरा कर छोड़कर भाग गए। जहां राहगीरों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि जॉनी उनका पुराना कार्यकर्ता है और कहीं न कहीं चुनावी रंजिशें निकाली जा रही हैं। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने एसएसपी से हमलावरों को चिह्नित कर जल्द गिरफ्तार करने और संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करवाने की मांग की। जिस पर एसएसपी ने आश्वासन दिया कि हाईवे व घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी की जाएगी।

इस मौके पर बिट्टू शर्मा, संजय ठुकराल, सुल्तान सिंह, विक्की आहुजा, आकाश भुसरी, जगदीश सुखीजा, राजकुमार भुसरी, राहुल सरीन, दीपक मल्होत्रा, राजेश कामरा, गौरव दिवाकर, रवि यादव, सुनील झाम, मानवेंद्र सिंह, आनंद वेनवाल, अमन शर्मा, अमित मिश्रा आदि मौजूद है।