लखनऊ: रेरा ने 11 बिल्डरों पर लगाया 1.77 करोड़ का जुर्माना
20.jpg)
अमृत विचार संवाददाता, लखनऊ। गौतम बुद्ध नगर में उप्र भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण ( यूपीरेरा) के आदेशों का उल्लंघन करना बिल्डरों को भारी पड़ गया। प्राधिकरण ने ऐसे 11 बिल्डरों पर 1.77 करोड़ रुपये जुर्माना लगाते हुए एक माह में जमा करने का आदेश दिया है।
शुक्रवार को गोमती नगर स्थित मुख्यालय में चेयरमैन राजीव कुमार की अध्यक्षता में 112वीं बैठक हुई। जिसमें सदस्य कल्पना मिश्रा, टी. वेंकटेश, डॉ. दीपक स्वरूप सक्सेना व सचिव राजेश कुमार त्यागी रहे। इस दौरान बिल्डरों के 19 मामलों की सुनवाई की गई। जिसमें 10 परियोजना पंजीयन, पांच पंजीयन विस्तार व चार प्रदेश सरकार से जारी मॉडल एग्रीमेंट फॉर सेल के उल्लंघन से जुड़े रहे।
समीक्षा में गौतमबुद्ध नगर में प्रमोटरों द्वारा प्राधिकरण के आदेशों का पालन न करना पाया। इस पर प्राधिकरण ने नाराजगी जताते हुए 11 प्रमोटरों पर 1.77 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। जुर्माना राशि एक माह में जमा करनी होगी। सबसे अधिक शिकायतें गौतम बुद्ध नगर व लखनऊ के बिल्डरों की मिली। सचिव ने बताया कि वर्तमान में लगभग 47 हजार शिकायतें दर्ज की गईं। जिनमें करीब 42 हजार का निस्तारण कर दिया गया।
इन प्रमोटरों पर लगा अर्थदंड: एसआरबी प्रमोटर्स, सिक्का इंफ्रास्ट्रक्चर, रुद्रा बिल्डवेल प्रोजेक्ट्स, रुद्रा बिल्डवेल होम्स, मिस्ट डायरेक्ट सेल्स, महागुन, वेल्यूएन्ट इंफ्रा डेवलपर्स, गार्डेनिया इंडिया, गौड़ संस इंफ्रास्टकचर, लॉजिक्स बिल्डटेक, एसडीएस इंफ्राकान और एनआरआई टाउनशिप यमुना।
यह भी पढ़ें:-जिंदगी की जंग हार गया 'द किलर टाइगर' किशन, लखनऊ प्राणी उद्यान में शुक्रवार को तोड़ा दम