हरदोई: DM ने मेडिकल कालेज निर्माण की परखी हकीकत, दिए निर्देश
31 दिसंबर नहीं,जनवरी से वजूद में आएगा नया भवन
.jpg)
हरदोई, अमृत विचार। मेडिकल कालेज को इसी साल दिसंबर में बन कर तैयार हो जाना था। लेकिन अभी बन कर तैयार नहीं हुआ। ऐसा क्यों ? इसकी पड़ताल करने के लिए डीएम एमपी सिंह वहां पहुंचे। डीएम ने सारा कुछ देखा और हो रही देरी के लिए सवाल किए, उन्हें बताया गया है ओपीडी और मर्चरी जनवरी में और वार्ड व हास्टल मार्च में पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे।
डीएम एमपी सिंह शुक्रवार को मेडिकल कालेज (ज़िला अस्पताल) में चल रहे निर्माण की पड़ताल करने पहुंचे। 12:30 बजे वहां पहुंचे डीएम ने गेट पर रुक कर वहां पार्किंग की तरफ फैली अव्यवस्था को दुरुस्त करने और वहां साफ-सफाई कराए जाने के निर्देश दिए। मेडिकल कालेज की ओपीडी को देखा, वहीं पीछे टीबी यूनिट की तरफ बन रहें वार्डो को देखा। डीएम ने कब तक काम पूरा हो जाएगा? इस उन्हें बताया गया है कि मार्च में इसे पूरा कर लिया जाएगा। पैरामेडिकल स्टाफ के लिए बन रहे हास्टल को भी मार्च में पूरा करने के लिए बताया गया। ओपीडी और मर्चरी का सारा काम जनवरी में पूरा कर लिया जाएगा।
मेडिकल कालेज के निर्माण में जो खामियां नज़र आई, डीएम ने उसको दूर करने के निर्देश दिए। इस दौरान मेडिकल कालेज की प्रिंसिपल डा.वाणी गुप्ता, सीएमएस डा.जेएन तिवारी और राजकीय निर्माण निगम के जीएम मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -हरदोई: शहर में तीन दिवसीय जागरूकता अभियान का हुआ शुभारंभ