हरदोई: शहर में तीन दिवसीय जागरूकता अभियान का हुआ शुभारंभ

हरदोई: शहर में तीन दिवसीय जागरूकता अभियान का हुआ शुभारंभ

हरदोई, अमृत विचार। पुलिस की तरफ से डायल यूपी-112 के लिए पब्लिक को जागरूक करने और इसके प्रचार-प्रसार के लिए तीन दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। एसपी राजेश द्विवेदी ने शुक्रवार को शहर के नुमाइश चौराहा पर फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि डायल करने पर यूपी-112 की सेवा तुरंत उपलब्ध होती है। इस बीच कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले स्कूली बच्चों ने अपने अंदाज़ में लोगों को जागरूक किया।

एसपी द्विवेदी ने कहा कि यूपी-112 इमरजेंसी सेवा है। इस नंबर के डायल करने से किसी भी तरह की इमरजेंसी से निपटा जा सकता है। एसपी ने कहा पब्लिक के बीच इसका प्रचार-प्रसार करने और जागरूक करने के लिए तीन दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। उन्होंने तीन दिवसीय इस जागरूकता कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया। 

एसपी ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं और बच्चों को पुलिस इमरजेंसी सेवा डायल-112 के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम के दौरान एसपी ने शामिल हुए स्कूली बच्चों को टॉफियां बांटी और उन्हें दुलार किया। इस दौरान एएसपी पश्चिमी,सीओ कार्यालय, प्रभारी निरीक्षक डायल 112 व एसएचओ कोतवाली शहर के अलावा पुलिस और पब्लिक के लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -  हरदोई: गन्ना लदे ट्रक ने दो भाइयों को मारी टक्कर, एक की मौत