हल्द्वानी: अतिक्रमण ध्वस्तीकरण के विरोध में उतरे अधिवक्ता

हल्द्वानी: अतिक्रमण ध्वस्तीकरण के विरोध में उतरे अधिवक्ता

हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा में प्रस्तावित ध्वस्तीकरण के विरोध में अब अधिवक्ता भी उतर आए हैं। अधिवक्ताओं ने ध्वस्तीकरण का विरोध करते हुए इस पर समर्थन भी मांगा। साथ ही इसको लेकर हल्द्वानी बार एसोसिएशन के माध्यम से एक ज्ञापन बार काउंसिल उत्तराखंड को भेजा। 
 

हल्द्वानी बार एसोसिएशन के सचिव विनीत परिहार और उप सचिव योगेश चंद्र लोहनी को ज्ञापन सौंपते हुए कहाकि हल्द्वानी बार से जुड़े कई अधिवक्ताओं के आफ़िस व मकान भी रेलवे भूमि की जद में आ रहे हैं।  ऐसी स्थिति में अधिवक्कता कहां जाएंगे और वैसे भी मामले में अभी उच्चतम न्यायालय में सुनवाई होनी बाकी है।

अधिक्ताओं ने बार को ज्ञापन सौंपते हुए उनका समर्थन भी मांगा। ज्ञापन देने वालों में दानिश हुसैन, समीर आलम, मुजाहिद सैफी, सईद अहमद, जमीर सफ़ी, रिज़वान, इमरान खान, फ़रहीन, आलिया, आसिफ़ क़ुरैशी, अयाज़ खान, फरगत अली, मजहर जाफ़री, समीर आलम, वारिस बेग, असिम, जमिरुद्दीन आदि अधिवक्ता थे।

ताजा समाचार