लखनऊ: पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष बोले - सर्वे में लगेगा 6 माह का समय 

लखनऊ: पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष बोले - सर्वे में लगेगा 6 माह का समय 

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी सरकार की तरफ से गठित उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राम अवतार ने बड़ी जानकारी मीडिया के साथ साझा की है। इस पांच सदस्यीय आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि आरक्षण सम्बन्धी सर्वे को पूरा करने में तकरीबन 6 माह का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि आरक्षण के नियमों के अनुसार हमे हर जिले में फील्ड सर्वे करना है और इस प्रकार के काम में समय लगेगा। बताते चलें कि हाईकोर्ट के यूपी में निकाय चुनाव को लेकर ओबीसी आरक्षण के मामले में फैसला आने के बाद सरकार ने आयोग का गठन किया है। इसका कार्यकाल छह माह का है और इसके सभी सदस्य पिछड़ा वर्ग के हैं।    

ये भी पढ़ें -  सपा ने खत्म किया प्रमोशन में आरक्षण :ओपी राजभर