हरदोई: गोवंश बंद कर स्कूल में की गई तालाबंदी से पढ़ाई हुई चौपट

शाहाबाद ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय चिमना का मामला

हरदोई: गोवंश बंद कर स्कूल में की गई तालाबंदी से पढ़ाई हुई चौपट

हरदोई, अमृत विचार। किसानों ने खेतों में घुसे हुए गोवंशो को हांक कर उन्हें स्कूल में बंद कर दिया। इस तरह स्कूल में तालाबंदी किए जाने से वहां पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई चौपट हो गई। इस मामले में दी गई तहरीर पर पुलिस ने 32 किसानों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

मामला बुधवार की सुबह का है, शाहाबाद ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय चिमना में साफ-सफाई की गई थी,उसी बीच किसानों ने घूम-फिर रहे गोवंशो को हांक कर स्कूल में पहुंचा दिया और वहां तालाबंदी कर दी। शिक्षक देवेश कुमार सिंह पुत्र नवाब सिंह निवासी आज़ाद नगर कोतवाली शहर विद्यालय पहुंचे, वहां देखा कि स्कूल के बच्चे बाहर खड़े ठिठुर रहे थे और अंदर गोवंश बंद थे। इस बारे में उन्होंने बीईओ को जानकारी दी। इसका पता होते ही तहसीलदार, बीडीओ,लेखपाल, सचिव और पशु चिकित्साधिकारी भी वहां पहुंच गए। स्कूल में गोवंशो को बंद किए जाने से वहां पढ़ाई करने वाले बच्चों की पढ़ाई चौपट हो गई। 

इस मामले में पुलिस ने देवेश कुमार सिंह की तहरीर पर लोनार थाने के चिमना निवासी महाराम, धनीराम,प्रदीप कुमार, रावेन्द्र,अमित कुमार,जोगराज,मान सिंह, रामभजन, हरिओम, शिवनाथ, सत्येन्द्र, शिवकुमार,दीपक सिंह, सत्यपाल, अतुल,रितेश, सचिन कुमार,रामबेटा,बहार सिंह,राजमहेन्द्र, मुकेश,शारदा, ठेकेदार, सुधीर,छविराम, गुड्डू सिंह,वीरबहादुर, नन्हे, अभिषेक,खन्ना और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 34/353/448/11/32/2/3 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

उच्च प्राथमिक विद्यालय में बैठे बच्चे
प्राथमिक विद्यालय चिमना में गोवंश बंद किए जाने से इधर-उधर भटक रहे बच्चों को बीईओ के आदेश पर उच्च प्राथमिक विद्यालय चिमना में ले जाया गया। वहीं पर उन्होंने अपनी पढ़ाई-लिखाई की। इस बारे में शिक्षक देवेश कुमार सिंह का कहना है कि स्कूल में गोवंशो के अचानक पहुंचने से कुछ बच्चे डर कर घरों को लौट गए थे।

ये भी पढ़ें - Bareilly : बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह आज, थोड़ी देर में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी शिरकत