बदायूं: दलित बच्ची से भेदभाव! स्कूल ने जाति पूछने के बाद एडमिशन से किया इनकार

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

मुजरिया, अमृत विचार: बेसिक शिक्षा विभाग के एक स्कूल में शिक्षक ने दलित समाज की बच्ची का प्रवेश लेने से मना कर दिया। एडमिशन के लिए मां के साथ पहुंची बच्ची से पहले उसकी जाति पूछी फिर बहाना बनाकर प्रवेश लेने से मना कर दिया। प्रवेश लेने से मना करने वाले स्कूल के खिलाफ बीएसए ने बीईओ को जांच के आदेश दिए हैं।

ब्लॉक उझानी क्षेत्र के एक गांव की बच्ची पिता के साथ बाहर रहती थी। दो साल पूर्व वह गांव में परिवार के साथ लौटी। दलित समाज की महिला और उसकी बेटी का आरोप है कि वह पिछले साल भी ज्येारापार वाला स्कूल में एडमीशन के लिए गए थे, लेकिन यहां शिक्षक ने उनकी जाति पूछने के बाद बहाना बना दिया और प्रवेश लेने से इंकार कर दिया था।

एक साल घर बैठने के बाद शैक्षिक सत्र शुरू होने पर फिर से मां बेटी स्कूल में प्रवेश के लिए पहुंची। इस बार भी वहीं हुआ। शिक्षक ने बच्ची से उसकी जाति पूछी और बहाना बनाकर घर भेज दिया। मां बेटी एडमिशन के लिए पिछले कई दिनों से स्कूल के चक्कर काट रही हैं, लेकिन उसका प्रवेश शिक्षक ने नहीं लिया।

जानकारी होने पर बीएसए ने स्कूल के खिलाफ बीईओ को जांच के आदेश दिए हैं। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है। एक बच्ची का स्कूल में प्रवेश नहीं लिया जा रहा है। बीईओ को स्कूल की जांच करने के लिए कहा है। साथ ही उसका स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए भी कहा है।

ये भी पढ़ें- बदायूं: मेंथा प्लांट पर काम कर रहे मजदूर की कपलिंग में फंसकर दर्दनाक मौत

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

UP: बिना जांच किए जाति प्रमाण पत्र जारी करने पर लेखपाल निलंबित
बुलंदशहरः पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात इनामी बदमाश, एक पुलिसकर्मी भी घायल 
अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर