मथुरा: पेशकार के परिजनों ने अस्पताल में जमकर काटा हंगामा, जानें पूरा मामला

मथुरा: पेशकार के परिजनों ने अस्पताल में जमकर काटा हंगामा, जानें पूरा मामला

मथुरा/वृंदावन, अमृत विचार। वृंदावन दर्शनार्थ आए न्यायिक कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद मृतक के परिजनों ने देर रात सौ शैय्या अस्पताल में जमकर हंगामा काटा और तोड़फोड़ की। चिकित्सक और वार्ड बॉय से मारपीट उसका अपहरण तक कर लिया। पुलिस के पहुंचने से पहले मृतक के परिजन मौके से भाग निकले। इधर घटना के दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए अस्पताल स्टाफ ने प्रदर्शन किया है। आक्रोशित कर्मचारियों ने अस्पताल को बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें- मथुरा: पुलिस अभिरक्षा से भागा 25 हजार का इनामी बदमाश साथियों समेत गिरफ्तार

वहीं पुलिस ने अस्पताल की इमरजेंसी नोडल अधिकारी डॉ शशि रंजन की तहरीर के आधार पर मृतक के पुत्र व पुत्री एवं पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि सहारनपुर कोर्ट में पेशकार के पद पर कार्यरत राजकुमार सेतिया अपनी पत्नी रमा और पुत्री दीक्षा के साथ मंगलवार सुबह वृंदावन में दर्शन के लिए आए थे। जो रमणरेती क्षेत्र स्थित राधा विनोद धाम के कमरा नंबर 107 में ठहरे थे। शाम को राजकुमार की पत्नी द्वारा आश्रम प्रबंधक से अपने पति की हालत बिगड़ने की जानकारी दी। इस पर प्रबंधक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने राजकुमार को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने राजकुमार की संदिग्ध हालत में मौत को देखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही एसपी सिटी एमपी सिंह के निर्देश पर पहुंची फॉरेसिंक टीम ने मृतक के कमरे की जांच की। वहीं बुधवार सुबह मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए।

के शव को पुलिस के सुपुर्द किए जाने पर नाराजगी जताते हुए डॉक्टर व स्टाफ नर्स के साथ गाली गलौज करने लगे। थोड़ी ही देर में गाली गलौज मारपीट में तब्दील हो गई और अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इतना ही नहीं वार्ड बॉय संजय शर्मा को जबरन गाड़ी में डालकर अपने साथ ले गए। 

संजय शर्मा के मुताबिक आरोपी उसे पहले वृंदावन कोतवाली ले गए। यहां देर रात बात न बनने पर जिला अस्पताल ले गए। इसके बाद पोस्टमॉर्टम गृह ले गए। इस दौरान गुस्साए लोगों ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट भी की। साथ ही पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की बात कह रहे थे। किसी तरह संजय ने चलती गाड़ी से कूदकर जान बचाई। और वापस अस्पताल आया। जिसकी घायल हालत को देखते हुए अस्पताल में इलाज शुरू कर दिया गया है।

इससे पूर्व जानकारी लगते ही सीएमओ डॉ एके वर्मा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायल स्टाफ नर्स का हाल जाना। इधर,स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अस्पताल को बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जो रिपोर्ट दर्ज हो जाने के बाद भी जारी रहा। आक्रोशित कर्मचारियों का कहना था कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होगी उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें- मथुरा: धूमधाम से मना श्रील जीव गोस्वामी का तिरोभाव महोत्सव, नगर में निकली शोभायात्रा