शामली में पैसों के लेनदेन के विवाद में युवक की हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव
4.jpg)
मुजफ्फरनगर। पड़ोसी शामली जिले के थाना भवन थाना क्षेत्र के एक गांव में 23 दिसंबर से लापता एक युवक का शव गन्ने के खेत से बरामद किया गया है। युवक की पैसों के लेनदेन के विवाद में हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
शामली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक झा ने पत्रकारों को बताया कि जिले के थाना भवन थाना क्षेत्र के भैसानी इस्लामपुर गांव में 23 दिसंबर से लापता युवक नाजिम (22) का शव पुलिस ने सोमवार को गन्ने के एक खेत में बरामद किया।
एसपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मारूफ और उसके दोस्त सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है और आरोपी मारूफ की निशानदेही पर शव बरामद किया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में मारूफ ने कबूल किया कि उसने नाजिम की ईंटों से वारकर हत्या की थी और उसके शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया था।
उसने यह भी बताया पैसों के लेनदेन के विवाद में नाजिम की हत्या की गई थी। परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए मारूफ पर आरोप लगाया था कि वह नाजिम को अपने घर बुलाकर ले गया और उसकी हत्या कर दी। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-बरेली : कोरोना से लड़ने के लिए कितने हैं तैयार हम ... मॉक ड्रिल से पता चलेगा, देखिए Video