PAK vs NZ : पाकिस्तान की रन मशीन बने Babar Azam, कराची टेस्ट में जड़ा शानदार शतक...लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
बाबर के पास पाकिस्तानी बल्लेबाज के तौर पर अब एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है

कराची। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में शुरू हुए पहले टेस्ट की पहली पारी में मोहम्मद यूसुफ का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। बाबर के पास पाकिस्तानी बल्लेबाज के तौर पर अब एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। इससे पहले मोहम्मद युसूफ ने वर्ष 2006 में एक कलेंडर वर्ष में 2435 रन बनाये थे। बाबर पहली पारी में नाबाद 54 रन बनाकर 2022 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों में अब तक 2477 रन बना चुके हैं। एक कलेंडर वर्ष में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने के मामले में भी बाबर अब दुनिया के पहले बल्लेबाज बन चुके हैं।
Skipper @babarazam258 does it again!
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 26, 2022
A fantastic knock to compile his 9️⃣th Test 💯 🤩#PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/4Zy1aZX2zq
रिकी पोंटिंग के 24 अर्धशतकों के रिकॉर्ड को तोड़
कप्तान बाबर आजम ने आज 25वां अर्धशतक ठोका और इसके साथ उन्होंने वर्ष 2005 में रिकी पोंटिंग के 24 अर्धशतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। पाकिस्तान के कप्तान ने इस साल नौ टेस्ट मैचों में 1000 से अधिक रन बनाये हैं। इस कैलेंडर वर्ष में उनके अलावा केवल तीन अन्य बल्लेबाज ही टेस्ट में चार अंकों का आंकड़ा छूने में सफल रहे हैं। 28 साल के बाबर ने एक दिवसीय क्रिकेट में भी इस साल इसी तरह की निरंतरता दिखाई है और नौ मैचों में 679 रन बनाए हैं जिनमें आठ मैचों में उन्होंने 50 या उससे अधिक के स्कोर दर्ज किए हैं। टी-20 में उन्होंने इस साल 123.32 की स्ट्राइक रेट और 31.95 रन औसत से 735 रन बनाए हैं।
BOOM 💥
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 26, 2022
Century reached in style!#PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/krAqHkuJz0
न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ी सेंचुरी
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के मुकाबले के पहले ही दिन पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने शानदार बैटिंग करते हुए अपनी सेंचुरी पूरी कर ली है। बाबर ने 155 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और 10 चौके के अलावा एक छक्का भी लगाया। बाबर आजम का यह नौवां टेस्ट शतक रहा। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज कराची में खेली जा रही है।
ये भी पढ़ें : PAK vs NZ : न्यूजीलैंड के विकेटकीपर Tom Blundell के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड, टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा