लखनऊ: आप सांसद संजय सिंह का यूपी सरकार पर गंभीर आरोप, बोले- बड़ा घोटाला है Investor Summit     

सरकारी खजाने का पैसा पानी की तरह बहा रहे

लखनऊ: आप सांसद संजय सिंह का यूपी सरकार पर गंभीर आरोप, बोले- बड़ा घोटाला है Investor Summit     

लखनऊ, अमृत विचार। राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने राजधानी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा यूपी सरकार हर साल इन्वेस्टर समिट का ड्रामा करती है। इसके बाद बताती है कि हजारों लाखों करोड़ों का इन्वेस्टमेंट आ गया, लेकिन ये मामला सिर्फ इन्वेस्टर समिट का नहीं होता है। इस आयोजन के पहले लाखों करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं, अधिकारियों और मंत्रियों की विदेश यात्रा में बड़ी-बड़ी कंपनियों को भारत में बुलाने के नाम पर, एमओयू साइन करने के नाम पर पैसा खर्च होता है। यह भी एक प्रकार का बड़ा घोटाला है कि सरकारी खजाने का पैसा पानी की तरह बहा रहे और इन्वेस्टमेंट के नाम पर मामला जीरो है। 

संजय सिंह ने कहा, 'केलिफोर्निया सन फ्रांसिस्को में उत्तर प्रदेश के मंत्री अधिकारी जाते हैं और ऑस्टिन विश्वविद्यालय के साथ एमओयू साइन करते हैं। 5000 एकड़ जमीन में 35000 करोड़ की नॉलेज सिटी लखनऊ में बनाने का एमओयू होता है। जब उस ऑस्टिन विश्वविद्यालय की हकीकत पता की गई तो सामने आया कि अमेरिका में ब्लैक लिस्टेड विश्वविद्यालय है। उस विश्वविद्यालय में मात्र 25 लोगों का स्टाफ है जितना यहां किसी रेस्टोरेंट में होगा और उससे 35000 करोड का एमओयू साइन हो गया। सांसद ने कहा मेरा आरोप है कि यह इन्वेस्टर्स सम्मिट हजारों करोड़ का घोटाला है जो कि कि जनता का पैसा लूटने का काम इस समिट के माध्यम से योगी सरकार कर रही। 

संजय सिंह ने आगे कहा, 'यह सवाल है कि पहले की पहले की इन्वेस्टर समिट में कितने एमओयू साइन किए और कितना इन्वेस्टमेंट आया, कितने रोजगार का सृजन हुआ इसका श्वेत पत्र योगी सरकार को जनता के सामने रखना चाहिए वरना यह सवाल होगा की ये समिट क्या अधिकारियों की अय्याशी सैर सपाटे के लिए एक जरिया बनाया है। इस विश्वविद्यालय के साथ जो एमओयू साइन का घोटाला हुआ है इसमें जो भी मंत्री और अधिकारी शामिल है उन सब के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, उनको जेल में भेजा जाना चाहिए और उनसे पैसे की रिकवरी होनी चाहिए। संजय सिंह ने कहा, 'यह जनता के टैक्स का पैसा है, आपके अमेरिका घूमने के लिए नहीं है। 

ये भी पढ़ें -लुटे लोगों को भी लूटा जा रहा, दुःख-दर्द भी नहीं पूछ रहे भाजपाई :पवन पांडेय

ताजा समाचार

करोड़पति बनने के लिए आजमाएं अपनी किस्मत, अमिताभ बच्चन ने की 'KBC 17' की अनाउंसमेंट, जानें क्या है रजिस्ट्रेशन डेट 
वक्फ बोर्ड के कब्जे में 548 सरकारी संपत्तियां; जिले में कुल 1669 संपत्तियां वक्फ बोर्ड की बताई गई, प्रशासन सर्वे रिपोर्ट शासन को भेज चुका
Bareilly: कॉपी-किताबें ही नहीं स्टेशनरी का सामान भी हुआ महंगा, अभिभावकों की अब जेब और होगी ढीली
Kanpur: हमीरपुर समानांतर हाईवे के लिए बनेगी DPR, कितनी भूमि का अधिग्रहण और मुआवजा राशि खर्च होगी, इतने माह में तय होगा
मुजफ्फरनगर: वक्फ बिल का विरोध करने वालों के खिलाफ एक्शन, 24 से अधिक लोगों को नोटिस जारी
पीलीभीत: पति ने फर्जी अभिलेख तैयार कर पत्नी के नाम से लिया लोन, FIR