Chitrakoot News : भाजपा नेता ने की अवैध खनन की शिकायत, बरगढ़ रेंजर बोले- दोषियों पर जल्द होगी कार्रवाई

Chitrakoot News चित्रकूट में भाजपा नेता ने की अवैध खनन की शिकायत।

Chitrakoot News : भाजपा नेता ने की अवैध खनन की शिकायत, बरगढ़ रेंजर बोले- दोषियों पर जल्द होगी कार्रवाई

Chitrakoot News चित्रकूट में भाजपा नेता ने गांव में अवैध खनन की शिकायत की है। भाजपा नेता का आरोप है कि शिकायती पत्र देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बरगढ़ रेंजर का कहना है कि दोषियों पर कार्रवाई होगी।

चित्रकूट, अमृत विचार। Chitrakoot News विपक्षी अगर किसी बात की शिकायत करें तो उसे आम बात माना जाता है पर अगर सत्तापक्ष के लोग शिकायत करें और उस पर कार्रवाई न होने की बात भी करें तो मामला गंभीर हो जाता है।

मऊ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत लौरी में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां भाजपा नेता ने बंजर भूमि को भू माफियाओं द्वारा कब्जियाने और वहां अवैध खनन किए जाने की शिकायत की है। भाजपा नेता का कहना है कि इस संबंध में शिकायती पत्र दिए जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है।

लौरी निवासी भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य और स्वच्छ भारत अभियान के जिला संयोजक पारसनाथ शुक्ला ने बताया कि उनके गांव में बरगढ़ रेंज के तहत अवैध खनन जारी है। बोल्डर तोड़े जा रहे हैं मौरंग भी निकाली जा रही है।

उन्होंने बताया कि गांव में तालाब और ग्रामसभा की जमीन पर माफियाओं का अवैध कब्जा है। बताया कि इस संबंध में उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों को जानकारी दी पर कुछ नहीं हुआ। तीन नवंबर को उन्होंने इस संबंध में उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला को भी शिकायती पत्र दिया था।

इस पर एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश भी दिए थे पर हुआ कुछ नहीं। उन्होंने बताया कि शिकायत करने के बाद वहां फिलहाल अवैध खनन बंद तो कर दिया गया पर दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। बरगढ़ रेंजर भी दो-तीन पहले मौके पर जाकर जांच की खानापूरी कर आए। उन्होंने कहा कि दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।  

रेंजर बोले, जांच कराई जा रही

इस संबंध में बरगढ़ रेंजर राणा प्रताप सिंह ने कहा कि उनके पास भाजपा नेता की शिकायत आई है। वह मौके पर गए थे। उन्होंने भाजपा नेता द्वारा दी गईं मौके की फोटो पर भी सवालिया निशान लगाए। बोले, जिस तरह फोटो में दिखाई दे रहा है, वैसा वहां नजर नहीं आया। इसके अलावा उन्होंने जांच टीम गठित की है। उसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।