नापाक साजिश फिर नाकाम...पंजाब में BSF ने एक पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया 

नापाक साजिश फिर नाकाम...पंजाब में BSF ने एक पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया 

नई दिल्ली। पाकिस्तान से भारत भेजे गए एक ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मार गिराया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि अमृतसर के राजाताल गांव की क्षेत्रीय सीमा के अधीन आने वाले क्षेत्र में रविवार शाम करीब सात बजकर 40 मिनट पर सैनिकों ने एक ड्रोन पर गोलीबारी कर उसे मार गिराया।

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद ड्रोन सीमा पर लगी बाड़ के पास एक खेत से बरामद किया गया। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसके जरिए किसी वस्तु को यहां तो नहीं भेजा गया। सीमा बल ने पंजाब में पिछले एक सप्ताह में कम से कम तीन ऐसे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। 

अनंत (सेकंड इन कमांड, बीएसएफ, बीओपी राजाताल, पंजाब) ने बताया कि बीओपी राजाताल पर कल शाम लगभग 7:40 बजे इस ड्रोन की आवाज सुनाई दी। हमारी काउंटर ड्रोन ड्रिल के तहत कार्रवाई की गई। फिर ये हमें फेंस के आगे गिरा मिला। ऐसा लग रहा है कि ये चीन में बना है।

ये भी पढ़ें : तीसरे दिन भी पाक के नापाक मंसूबे फेल!...पंजाब सीमा पर BSF ने ड्रोन को मार गिराया 

 

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे