रायबरेली : कृषक गोष्ठी में किसानों को दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी
अमृत विचार,शिवगढ़/ रायबरेली। उद्यान एवं कृषि विपणन,कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात स्वतन्त्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सराय छात्रधारी का उद्यान विभाग में चयन किया गया। शनिवार को सराय छात्रधारी ग्राम पंचायत के सिंहपुर में ग्राम प्रधान विष्णु कुमार गोस्वामी के दरवाजे किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में किसानों को उद्यान निरीक्षक वीरेश कुमार द्वारा शिवगढ़ में बन रहे उद्यान व उद्यान विभाग की संचालित योजनाओं के अनुदान के बारे में विस्तार से बताया गया , जिसमें बर्मी कम्पोस्ट, पॉली हाऊस, मधु मक्खी पालन, केला की खेती, सब्जियों की खेती, मशरूम की खेती, फुवारा सिंचाई के बारे में जानकारी दी गई।
किसानों को पत्ता गोभी, फूल गोभी, प्याज की बीज, गेंदा के बीजों की नि:शुल्क किट वितरित की गयी। इस मौके पर गोष्ठी में पंकज मिश्रा, लवकुश मिश्रा, भानु श्रीवास्तव, सुधांशु श्रीवास्तव , देवी बक्स सिंह, अमरजीत सिंह, ज्ञान सिंह, इंद्रसेन सिंह, शिवकुमार सिंह , रमेश कृषक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-रायबरेली : अटल बिहारी वाजपेई हर जनसभा में खाते थे काली मिर्च और मिश्री