चंपावत: चम्पावत महाविद्यालय में मनीष के सिर सजा अध्यक्ष का ताज  

चंपावत: चम्पावत महाविद्यालय में मनीष के सिर सजा अध्यक्ष का ताज  

चंपावत, अमृत विचार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुए छात्रसंघ चुनाव में विद्यार्थी परिषद को हार का मुंह देखना पड़ा है।  अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में निर्दलीय मनीष महर ने विद्यार्थी परिषद के अंकित खर्कवाल को  443 मतों के अंतर से पराजित कर दिया। मनीष को 671 मत पड़े जबकि अंकित को महज 228 वोट ही मिल पाए। सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान हुआ। अपरान्ह तीन बजे से मतों की गणना हुई। मतगणना के तुरंत बाद विजयी प्रत्याशियों के परिणाम घोषित किए गए।  

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर भी निर्दलीय अंकित भट्ट ने एबीवीपी समर्थित कुशाग्र वर्मा को 31 मतों से पराजित कर दिया। अंकित भट्ट को 443 और कुशाग्र वर्मा को 392 वोट पड़े। उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय दिव्या बिष्ट, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की भावना फर्त्याल, सचिव पद पर निर्दलीय विजय कुमार, संयुक्त सचिव पद पर निर्दलीय दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के ओम प्रकाश का एक-एक नामांकन होने से इन पदों पर चुनाव नहीं हुए। इन सभी प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर जीत का प्रमाण पत्र दिया गया।  मुख्य चुनाव अधिकारी डा. वीपी ओली ने विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की।

प्राचार्य डा. प्रणीता नंद ने विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने महाविद्यालय से स्टेशन बाजार तक जुलूस निकाला और आतिशबाजी की। डा. जगदीपक जोशी, डा. किरन कुमार पंत, डा. अशोक कुमार, डा. विवेक कुमार, डा. रुचिता भट्ट, मोहिनी आदि ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने में सहयोग किया। पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सुबह से चुनाव परिणाम घोषित होने तक महाविद्यालय के गेट में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी।