काशीपुर: पॉक्सो के आरोपी दंपत्ति को दिल्ली से धर दबोचा

काशीपुर, अमृत विचार। नाबालिग पुत्री ने अपने ही पिता पर जबरदस्ती दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया था। मां पर भी पिता की गलती को किसी को न बताने का आरोप है। पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को दिल्ली के करोल बाग से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि काशीपुर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ व मारपीट करता है। जिसकी पुलिस ने जांच की और नाबालिग के बयान दर्ज किए तो चौकने वाले तथ्य सामने आए।
बयान में नाबालिग ने अपने पिता पर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। साथ ही बताया कि यह बात मां को बताने पर उसकी मां ने चुप कराते हुए पिता का समर्थन किया और उसे यह बात किसी को न बताने की धमकी दी। जिस पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली।
मुकदमे की जानकारी होने पर आरोपी अपनी पत्नी को लेकर यहां से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश करते हुए शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर दोनों पति पत्नी को दिल्ली के करोल बाग से गिरफ्तार कर लिया। जहां दोनों छिपकर रह रहे थे। पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को कोर्ट में पेश किया है। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।