सुल्तानपुर: पारिजात वृक्ष को सीएम संवर्धन योजना में शामिल करने की मांग 

कल्पवृक्ष सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र

सुल्तानपुर: पारिजात वृक्ष को सीएम संवर्धन योजना में शामिल करने की मांग 

अमृत विचार, सुल्तानपुर। अत्यंत दुर्लभ पारिजात वृक्ष (कल्पवृक्ष) को मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना में शामिल किए जाने की मांग की गई है। कल्पवृक्ष सेवा चेरिटबेल ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजकर जिला उद्योग केंद्र परिसर स्थित कल्पवृक्ष धाम के सौन्दर्यीकरण की मांग की है। 
यहां सैकड़ों वर्ष पुराना यह कल्पवृक्ष आज लोगों की आस्था का केंद्र बन गया है। यहां पर शहर, जिले के साथ अन्य जनपदों से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं और दर्शन पूजन करते हैं। ऐसी मान्यता है कि यह देव वृक्ष सतयुग में भगवान श्री हरि विष्णु के द्वारा समुद्र मंथन से उत्पन्न हुआ था। 14 रत्नों में यह एक विशिष्ट रत्न है। त्रेता युग में माता सीता के आवाहन पर स्वर्गलोक से पृथ्वी पर आये व द्वापर युग में माता सत्यभामा के लिए भगवान श्रीकृष्ण के द्वारा पृथ्वी पर लाया गया। 

अध्यक्ष अंकित श्रीवास्तव ने कहा कि यह पारिजात वृक्ष किसी कारणवश मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना में शामिल नहीं हो पाया है। इससे जिले के श्रद्धालु दुखी व व्यथित है। उन्होंने पत्र भेजकर इसे योजना में शामिल करते हुए इस स्थल का विकास व सौंदर्यीकरण कराने की मांग की गई है। उन्होंने इस आशय का पत्र पर्यटन मंत्री उप्र, सांसद मेनका गांधी, प्रमुख सचिव पर्यटन उप्र, डीएम को भेजा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही जिले का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिलकर भी पारिजात धाम के विस्तार व सौंदर्यीकरण की मांग करेगा। 

ये भी पढ़ें - उन्नाव: सिक्किम हादसे में शहीद हुआ जिले का लाल