बरेली: फ्लैट का सौदा कर लिए एडवांस, अब नहीं कर रहे बैनामा
बदायूं की रहने वाली महिला की शिकायत पर दर्ज हुई रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। फ्लैट को बेचने की बात कहते हुए जालसाज ने अपने बेटे के साथ मिलकर बिजली विभाग में काम करने वाले दंपति को उसका सौदा करते हुए 2.50 लाख रुपये ले लिए। अब वह बैनामा करने से मना करते हुए उन्हें धमकाते हुए जाति सूचक शब्द कह रहे हैं। पीड़िता की शिकायत पर बारादरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और एससीएसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें - बरेली : साइबर ठगों ने बनाया युवक को ठगी का शिकार, पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत
बारादरी के कृष्णा नगर निवासी अर्चना पत्नी अमित कुमार ने बताया कि उनके पति बिजली विभाग रामपुर के मिलक में तैनात हैं। उन्होंने बदायूं के 55 प्रोफेसर कॉलोनी निवासी ज्योति कुमार अग्रवाल और उनके बेटे दिव्यम अग्रवाल से सैदपुर हाकिंस इज्जतनगर में एक फ्लैट का सौदा 42.50 लाख रुपये में किया था। उन्होंने इसके लिए 29 अप्रैल को 2.50 लाख रुपये भी दे दिए थे।
ये भी पढ़ें - बरेली: दबंगों ने की घर में घुसकर नाबालिग किशोरियों से छेड़छाड़, पीड़िता ने की SSP से शिकायत