कानपुर में रामनवमी पर हंगामे में 185 उपद्रवियों पर FIR; रामलला मार्ग जाम करने, केशवपुरम में शोभा यात्रा पर जूता फेंकने पर कार्रवाई 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। रामनवमी के मौके पर रावतपुर में पुलिस के साउंड सिस्टम हटवाए जाने से शुरू हुआ विवाद सड़क जाम करने से लेकर शोभायात्रा पर जूता फेंकने तक के बाद पुलिस से धक्कामुक्की व गालीगलौज पर शांत हुआ। पुलिस के यह आरोप लगाए जाने के बाद दर्जनों उपद्रवियों के खिलाफ रावतपुर थाने में तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। तीनों मुकदमों में कुल 30 नामजद और 140 अज्ञात शामिल हैं।  

पहला मुकदमे में दरोगा शैलेंद्र कुमार के अनुसार वह दोपहर करीब ढाई बजे अशोक वाटिका चौराहा पर मौजूद थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि ब्रह्मदेव चौराहा की ओर से आ रही शोभा यात्रा पर राकेश व सीमा सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ जूता फेंक कर व्यवधान उत्पन्न किया है। 

मौके पर पहुंचकर उन्होंने राजा नाम के युवक को पकड़ लिया। जिस पर भड़के उपद्रवी पुलिस के साथ गाली-गलौज व धक्का मुक्की कर अपने साथी को छुड़ा ले गए। इस मामले में दारोगा शैलेंद्र कुमार ने तीन नामजद समेत 30 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

दूसरा मुकदमे में दरोगा राजेश प्रसाद बाजपेई के अनुसार शनिवार शाम बकरमंडी तिराहा से उठने वाले जुलूस में मानक से अधिक साउंड सिस्टम का प्रयोग किया जा रहा था। जिस पर उन्होंने समिति के सदस्यों को उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का हवाला देकर दो ही ध्वनि यंत्रों का प्रयोग करने की बात कही। 

आरोप है कि जिस पर समिति के सदस्य राजा पंडित, मोहित बाजपेई, आयुष शुक्ला, शांतनु उर्फ छोटू पंडित, अन्नू पंडित, जीतू शुक्ला, रजत गुप्ता, रामअवतार प्रजापति, महेंद्र तिवारी, साहिल, अभिषेक, आदर्श तिवारी, प्रिंस, मसूक अली व वर्तमान पार्षद नीरज कुरील अपने सहयोगियों के साथ पुलिस के साथ गाली गलौज, धक्का मुक्की करते हुए सड़क पर जाम लगा कर बैठ गए। 

इस दौरान जब पुलिस ने कुछ लोगों पकड़ा, तो उपद्रवी हंगामा काटते हुए अपने साथियों को छुड़ा ले गए। इस मामले में दारोगा राजेश प्रसाद वाजपेई ने 16 नामजद समेत 90 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

तीसरे मुकदमे में दारोगा करुणाशंकर मिश्रा के अनुसार शनिवार शाम मसवानपुर चौराहा की मुख्य सड़क के दोनों तरफ दीवारनुमा 146 साउंड बक्सो को लगाकर अवरोध उत्पन्न किया गया। आरोप है कि जिसका विरोध करने पर राजा, ऋषि, जितेंद्र, शंकर पासी, जगत सिंह, दीपक ठाकुर, सीमा सिंह, रिंकू सैनी, सुमित, राकेश श्रीवास्तव व आयुष शुक्ला पुलिस के साथ धक्का मुक्की व गाली गलौज करने लगे। 

जिस पर पुलिस ने जब कुछ उपद्रवियों को पकड़ लिया, तो उनके साथी पुलिस से भिड़ उन्हें छुड़ा ले गए। इस मामले में दारोगा करुणा शंकर की तहरीर पर 11 नामजद समेत 20 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

पथराव की अफवाह फैलाने पर रिपोर्ट 

मूलगंज थाने के उपनिरीक्षक रामानंद के अनुसार वह लोग बरगेदश्वर मंदिर के पास डयूटी कर रहे थे। इस दौरान मानक के विपरीत बिना अनुमति के चलाए जा रहे साउंड बजाने को लेकर मना किया गया तो वह लोग उत्तेजित होकर मानने को तैयार नहीं थे। इस दौरान डीजे बजाने को लेकर धक्कामुक्की कर अभद्रता पर उतारू हो गए। 

माहौल खराब करने का प्रयास किया गया तो कुछ लोग मौके से भाग निकले। कुछ लोगों ने पथराव की झूठी अफवाह फैला दी। इसको लेकर डीजे चालक मजबीन, गाड़ी चालक पिंटू सोनकर, अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसी तरह ग्वालटोली थाने के उपनिरीक्षक सनोज कुमार पटेल के अनुसार खलासी लाइन से उठने वाले जुलूस शोभायात्रा में मानक विपरीत साउंड सिस्टम लगाने पर मना करने पर मानने को तैयार नहीं थे। 

इसको लेकर राजू डीजे, बिल्लू डीजे, करन डीजे के विरुद्ध संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। फजलगंज थाने के उपनिरीक्षक कविंद्र खटाना ने डीजे संचालक सागर जायसवाल पर रिपोर्ट दर्ज की है। उनके अनुसार शोभायत्रा के दौरान तेज साउंड सिस्टम चलाने पर मानकों की धज्जियां उड़ाई गईं। पुलिस बल से अपशब्द कहे गए और अभद्रता की गई। कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की गई। 

इसी तरह चकेरी थाने के उपनिरीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि श्याम सिंह, करन वर्मा महिमा डीजे करमपुर चौराहा, वीरेंद्र लायक, करन डीजे, ज्योति बैंड मालिक राजेंद्र कुमार, सैनिक बैंड मालिक ओमो तिवारी, मनोज राजपूत, वीरेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। उनके अनुसार सनिगवां में हनुमान मंदिर से उठने वाली शोभायात्रा में कानफोड़ू डीजे लगाए गए। जिस पर दो से ज्यादा न बजाने के लिए कहा गया तो पुलिस से अभद्रता करने लगे।

ये भी पढ़ें- कानपुर में कॉर्डियोलॉजिस्ट की बेटी से ससुराल में हैवानियत; हनीमून में नशे की दवा दी, कई-कई दिनों तक भूखा रखा

संबंधित समाचार