बरेली: किसान मेले में 194 किसानों को किया सम्मानित
बिलवा स्थित कृषि प्रसाद केंद्र पर हुआ कार्यक्रम, विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगे

बरेली/ भोजीपुरा, अमृत विचार। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती शुक्रवार को कृषि प्रसार केंद्र बिलवा में किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान जिला स्तरीय किसान मेला व गोष्ठी का आयोजन किया गया। फसल उत्पादन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद के 194 प्रगतिशील कृषकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें - बरेली: बोर्ड परीक्षा के समय क्षेत्रीय कार्यालय से नहीं जारी होंगे अनुक्रमांक
किसान मेले का आरंभ डीएम शिवाकांत द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, एमएलसी महाराज सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। डीएम ने कहा कि किसान गेहूं, धान के अलावा सब्जी औषधीय खेती करें तो निश्चित तौर आय बढ़ेगी।
किसान मेले में फर्टिलाइजर बीज, जैविक खाद, केमिकल, मधुमक्खी पालन, स्वास्थ्य विभाग सहित कई स्टाल लगाए गए। प्रगतिशील कृषकों को डीएम, जिपं अध्यक्ष, एमएलसी व नवाबगंज विधायक डा. एमपी आर्या ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम में प्रगतिशील कृषक लालबहादुर ने मशरूम की खेती के संबंध में बताया कि इसकी खेती से 50 प्रतिशत लाभ होता है। कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक कृषि डा. राजेश कुमार, उप कृषि निदेशक डा. दीदार सिंह, जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. विनोद यादव, डीएचओ पुनीत पाठक, डीसीओ यशपाल सहित, एडी मत्स्य विभा लोनी सहित कृषि विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे। संचालन राधारमण मिश्रा ने किया।
उन्नतशील खेती के सम्मानित करना बेहद खुशी भरा रहा। मेले में कई अहम जानकारियां मिली हैं। - सोमपाल, प्रगतिशील कृषक, इटौआ शेरगढ़
मेले में किसानों को काफी जानकारियां मिलीं। प्रगतिशील कृषकों के अनुभवों का अब अन्य किसान भी लाभ उठाएंगे। ।- लालबहादुर प्रगतिशील कृषक, बिसुर्रा फरीदापुर
कृषि क्षेत्र में महिलाओं की भी भूमिका आगे बढ़ रही है। महिलाएं गृह वाटिका से आमदनी घर का खर्च चलाती हैं। -राजकुमारी सिंह, प्रगतिशील कृषक, गूला मीरगंज
किसान दिवस पर वैज्ञानिकों के द्वारा व स्टालों से जरूरी जानकारी मिली। इसका फायदा भी मिलेगा। -नरेश गंगवार, कृषक, सैय्यदपुर भोजीपुरा
ये भी पढ़ें - बरेली: धरना स्थल पर किसानों ने मनाया भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्मदिवस, रविवार को करेंगे भूख हड़ताल