बरेली: बोर्ड परीक्षा के समय क्षेत्रीय कार्यालय से नहीं जारी होंगे अनुक्रमांक
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जारी किए निर्देश
बरेली, अमृत विचार। बोर्ड परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इस बार कई बदलाव किए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल की ओर से पत्र भेज कर इस बार परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन नहीं कर पाने वाले छात्रों को क्षेत्रीय कार्यालय स्तर से परीक्षा के दौरान अनुक्रमांक आवंटित नहीं करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली: क्रिसमस डे पर यीशू के जन्मदिन मनाने को शहर का गिरजाघर तैयार, रोशनी से जगमगाया चर्च
बीते वर्षों तक परीक्षा का समय बिल्कुल नजदीक आने पर अनुक्रमांक आवंटित किया जाता रहा है। लेकिन अब परीक्षा से ठीक पहले क्षेत्रीय कार्यालय में परीक्षा फार्म भरने से वंचित रहे छात्रों को अनुक्रमांक आवंटित नहीं किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार परीक्षा के दौरान परीक्षा व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संपन्न हो सकें और विभागीय कार्यों में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो इस उद्देश्य से यह व्यवस्था लागू की गई है।
बरेली मंडल के क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव नीरज पांडेय ने बताया कि आगामी 2023 की बोर्ड परीक्षा में इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए कि किसी भी छूटे परीक्षार्थियों को अंतिम अनुक्रमांक आवंटित न होने पाए, क्योंकि इस कारण परीक्षा व्यवस्थाएं प्रभावित होती है।
बताया कि इससे पूर्व छात्रों के परीक्षा फार्म भरने व अपलोड करने के बाद संशोधन के लिए स्कूलों को पर्याप्त समय दिया गया था। ताकि परीक्षा फार्म में नाम, पता, जन्मतिथि आदि किसी भी कॉलम में त्रुटि का सुधार कर सकें। शासन के निर्देश से सभी संबंधित अधिकारियों व प्रधानाचार्यों को भी अवगत करा दिया गया है।
ये भी पढ़ें - बरेली: कोविड के नए वैरिएंट से लड़ने के लिए की तैयारी
