त्रिपुरा आने वाले अर्धसैनिक बल के कर्मियों की होगी कोविड-19 जांच

त्रिपुरा आने वाले अर्धसैनिक बल के कर्मियों की होगी कोविड-19 जांच

अगरतला। त्रिपुरा में चुनाव ड्यूटी के लिए आने वाले केंद्रीय अर्धसैनिक बल के कर्मियों में अगर कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं, तो उनकी जांच की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

राज्य में चुनाव संबंधी ड्यूटी के लिए केंद्रीय बलों की लगभग 300 कंपनियों को तैनात किया जाएगा। त्रिपुरा में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। त्रिपुरा के स्वास्थ्य सचिव देवाशीष बोस ने शुक्रवार को एक न्यूज एजेंसी से कहा हमें कुछ देशों में कोविड-19 मामलों के अचानक वृद्धि होने के मद्देनजर केंद्र सरकार की तरफ से सलाह मिली है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मामलों के मंत्रालय की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों का राज्य पालन कर रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से दिशा-निर्देश जारी करके प्रशासन को चुनाव ड्यूटी के लिए राज्य के बाहर से आने वाले सुरक्षाकर्मियों की कोविड-19 जांच कराने को कहा गया है।

उन्होंने कहा, कोविड ​​​​-19 लक्षणों से ग्रस्त पाए जाने पर जवानों की कोरोना वायरस जांच होगी। रेलवे स्टेशनों, डीएम और एसडीएम कार्यालयों में यह जांच की जा सकती है। 

ये भी पढ़ें : सिक्किम में बड़ा हादसा, खाई में सेना का ट्रक गिरने से 16 जवानों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी