PM मोदी ने तेलुगू अभिनेता कैकाला सत्यनारायण के निधन पर शोक व्यक्त किया

PM मोदी ने तेलुगू अभिनेता कैकाला सत्यनारायण के निधन पर शोक व्यक्त किया

मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि प्रख्यात फिल्मी हस्ती कैकाला सत्यनारायण गारू के निधन से दुखी हूं। वह अपने उत्कृष्ट अभिनय कौशल और विविध भूमिकाओं के लिए हर पीढ़ी के बीच लोकप्रिय थे। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को तेलुगू अभिनेता कैकाला सत्यनारायण के निधन पर शोक जताया और कहा कि अपने उत्कृष्ट अभिनय कौशल के लिए वह हर पीढ़ी के बीच लोकप्रिय थे। खलनायक और अन्य चरित्र भूमिकाओं के लिए लोकप्रिय रहे सत्यनारायण का शुक्रवार को हैदराबाद में वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया। वह 87 साल के थे। 

ये भी पढ़ें:-Covid या सामान्य सर्दी? इस क्रिसमस यदि आपमें हैं लक्षण तो क्या करें 

मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि प्रख्यात फिल्मी हस्ती कैकाला सत्यनारायण गारू के निधन से दुखी हूं। वह अपने उत्कृष्ट अभिनय कौशल और विविध भूमिकाओं के लिए हर पीढ़ी के बीच लोकप्रिय थे। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। सत्यनारायण पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे और शुक्रवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। 

सत्यनारायण ने करीब छह दशक के अपने फिल्मी करियर के दौरान 700 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। कुछ समय के लिए राजनीतिक पारी खेलने वाले सत्यनारायण तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सांसद भी रहे। 

ये भी पढ़ें:-दिल्ली के चिड़ियाघर में 'इनब्रीडिंग' से जुड़ी आनुवांशिक समस्याओं से सफेद बाघ की मौत का संदेह 

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी