दिल्ली के चिड़ियाघर में 'इनब्रीडिंग' से जुड़ी आनुवांशिक समस्याओं से सफेद बाघ की मौत का संदेह 

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

आक्रामक एलील वाले बंदी बाघों के बीच कई पीढ़ियों से अंतःप्रजनन कराया जाता है, जिसके परिणामस्वरूप अक्सर आनुवंशिक समस्याएं सामने आती हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली के चिड़ियाघर में रविवार को जिस सफेद बाघ के शावक की मौत हो गई थी, उसमें संक्रमण या अन्य किसी बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिखे थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

ये भी पढ़ें:-दलाई लामा ने विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में की विशेष पूजा अर्चना, एक महीने तक रुकेंगे धर्मगुरु

नाम उजागर न करने की शर्त पर एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को एक मीडिया एजेंसी को बताया कि इससे पता चलता है कि शावक की मौत इनब्रीडिंग (अंतःप्रजनन) से जुड़ी आनुवांशिक समस्याओं से हुई। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बरेली में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) से मिली रिपोर्ट में बाघ के संक्रमण या किसी अन्य बीमारियों से पीड़ित न होने की पुष्टि हुई है।

बाघिन सीता (7) ने 24 अगस्त को तीन शावकों (दो नर और एक मादा) को जन्म दिया था। नर शावकों में से एक की रविवार को मौत हो गई थी। चिड़ियाघर के अधिकारियों ने बताया कि शावक लंगड़ा रहा था। दो अन्य शावकों में भी इसी तरह के लक्षण दिख रहे हैं। एक अधिकारी के मुताबिक, सफेद बाघ कोई प्रजाति नहीं, बल्कि एक आनुवंशिक उत्परिवर्तन का परिणाम है। 

उन्होंने कहा कि सफेद बाघों की आबादी को बनाए रखने के लिए आक्रामक एलील वाले बंदी बाघों के बीच कई पीढ़ियों से अंतःप्रजनन कराया जाता है, जिसके परिणामस्वरूप अक्सर आनुवंशिक समस्याएं सामने आती हैं। अधिकारी ने बताया कि सफेद बाघों में नवजात मृत्यु दर अंतःप्रजनन के कारण अधिक है।

ये भी पढ़ें:-उर्वरक घोटाले में पूर्व CM कमलनाथ के भतीजे रतुल पुरी को कोर्ट ने किया तलब, 18 जनवंरी को अदालत में पेशी

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति