बरेली: यूपी हज बोर्ड के अध्यक्ष को दिया ज्ञापन

 बरेली: यूपी हज बोर्ड के अध्यक्ष को दिया ज्ञापन

बरेली, अमृत विचार। पैगाम इमाम हुसैन सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों ने लखनऊ में हज बोर्ड यूपी अध्यक्ष मोहसिन रजा को चार सूत्रीय ज्ञापन दिया है, जिसमें कहा गया कि हज यात्रा को सस्ता किया जाए। फर्जी हज समितियों की जांच कराई जाए। हरम शरीफ में हाजियों को बेहतर सुविधा मिले। हज सेवकों की भर्ती का कोटा बढ़ाया जाए।

इस मौके पर संस्था अध्यक्ष हकीम आहिद हुसैन, महासचिव ताहिर अली खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राशिद मंसूरी, डा. अख्तर आफाक खान, अनस अंसारी, अशरफ, आबिद हुसैन आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: महिला शिक्षा पर तालिबान के बैन का बढ़ा विरोध, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने भी जताई नाराजगी

ताजा समाचार