जम्मू-कश्मीर पुलिस करेगी कटरा में प्रवासियों और खच्चर संचालकों का सत्यापन

जम्मू। जम्मू कश्मीर पुलिस संदिग्ध तत्वों पर लगाम कसने के लिए वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा और इसके आसपास प्रवासियों, खच्चर संचालकों और अन्य का सत्यापन करेगी। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पुलिस को मंदिर की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों और अन्य खुफिया एजेंसियों के साथ संयुक्त सुरक्षा अभ्यास करने का निर्देश दिया गया है।
ये भी पढ़ें - बिना इजाजत हजरतबल में फोटो और वीडियो नहीं बनाएं: जम्मू कश्मीर वक्फ बोर्ड
कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर की सुरक्षा की समीक्षा के दौरान उधमपुर-रियासी रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) मोहम्मद सुलेमान चौधरी ने यह निर्देश दिए हैं। वरिष्ठ अधिकारी ने इलाके में किसी भी संदिग्ध तत्व को घुसने से रोकने के लिए कटरा के आसपास प्रवासियों और खच्चर संचालकों के सत्यापन व गणना पर जोर दिया।
उन्होंने होटलों और ठहरने के अन्य स्थानों की नियमित जांच करने और वहां रुकने वाले लोगों की पहचान का सत्यापन करने के भी निर्देश दिए। चौधरी ने मंदिर की सुरक्षा, यात्रा मार्ग और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की।
आने वाले दिनों में, खासकर 31 दिसंबर को नए साल की पूर्व संध्या पर बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के दर्शन के लिए आने के आसार हैं। उन्होंने कहा कि लिहाजा अधिकारियों को किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एक-दूसरे का सहयोग और समन्वय करना चाहिए।
ये भी पढ़ें - बोम्मई का ‘उकसाने वाला ट्वीट’ सत्यापित अकाउंट से किया गया, क्या कार्रवाई होगी: अशोक चव्हाण