भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क का इस्तेमाल करें, कोविड टीके की एहतियाती खुराक लें : वी.के. पॉल
नई दिल्ली। अमेरिका और चीन सहित अन्य देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा, कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है। मैंने सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट रहने और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें- कश्मीर में भयंकर सर्दी ‘चिल्लई-कलां’ का दौर शुरू, कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और हिमपात होने की संभावना
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी.के. पॉल ने चीन, अमेरिका व जापान में कोविड-19 मामले बढ़ने के बीच सरकार की बैठक के बाद कहा है, भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाएं...यह कोमॉर्बिडिटी और अधिक उम्र वाले लोगों के लिए अधिक ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि सिर्फ 27%-28% लोगों ने प्रीकॉशन डोज़ लगवाई है और इसे अन्य लोग भी लगवा लें।
भारत की केवल 27-28 प्रतिशत योग्य आबादी के कोविड-19 की एहतियाती खुराक लेने का जिक्र करते हुए नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल ने बुधवार को लोगों को टीका लेने तथा भीड़-भाड़ वाली जगह पर मास्क पहनने की सलाह दी है। उन्होंने लोगों से नहीं घबराने की अपील की और स्पष्ट किया कि अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा के दिशा-निर्देशों में अब तक कोई बदलाव नहीं किया गया है। पॉल ने कहा, ‘‘लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना चाहिए। जिन लोगों को पहले से कोई बीमारी है या बुजुर्ग हैं, उन्हें विशेष रूप से इसका पालन करना चाहिए।
पॉल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया द्वारा विश्व स्तर पर, विशेष रूप से चीन में कोविड के मामलों में वृद्धि के बीच आयोजित एक समीक्षा बैठक के बाद यह बयान दिया। मांडविया ने एक ट्वीट में कहा, कुछ देशों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर आज विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। मैंने सभी संबंधित लोगों को सजग रहने और निगरानी बढ़ाने के लिये कहा है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिये तैयार हैं।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग, औषधि विभाग, जैव प्रौद्योगिकी विभाग और आयुष विभाग के सचिवों के अलावा भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक राजीव बहल, पॉल और राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के अध्यक्ष डॉ एन के अरोड़ा भी शामिल हुए। जापान, अमेरिका, कोरिया गणराज्य, ब्राजील और चीन में मामलों में वृद्धि के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आग्रह किया कि वे कोविड के संक्रमित नमूनों के पूरे जीनोम अनुक्रमण को उभरते स्वरूपों पर नजर रखने के लिए तैयार करें।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे एक पत्र में कहा था कि इस तरह की कवायद से देश में नए स्वरूप का समय पर पता लगाने में मदद मिलेगी और आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय करना सुविधाजनक होगा।
वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है कि चीन में कोविड-19 मामले बढ़ने की खबर चिंताजनक है। पूनावाला ने कहा, "हमें देश में शानदार वैक्सीनेशन कवरेज और ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए घबराने की ज़रूरत नहीं है। हमें भारत सरकार के दिशानिर्देशों पर भरोसा बनाए रखना चाहिए और उनका पालन जारी रखना चाहिए।"
चाइनीज़ सेंटर फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन के चीफ एपिडेमियोलॉजिस्ट वू ज़ुनयू ने कहा है कि चीन में 3-महीने में कोविड-19 की 3 लहरें आ सकती हैं और देश फिलहाल पहली का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वर्तमान लहर जनवरी मध्य तक रहेगी जबकि तीसरी लहर फरवरी के आखिर से मध्य मार्च तक रह सकती है।
दिल्ली एम्स के पूर्व निदेशक रणदीप गुलेरिया ने चीन में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच भारत पर इस नए खतरे के असर को लेकर कहा है कि ज़्यादा तैयारी रखना बेहतर होगा। उन्होंने कहा, हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता मज़बूत है फिर भी हमें सतर्क रहने की ज़रूरत है। हमें नहीं पता वायरस कैसे असर करेगा।
यह भी पढ़ें- Video:'ये खुद सोनिया गांधी के दरबारी कुत्ते बने घूमते हैं', खड़गे के बयान पर बीजेपी नेता ने खोया आपा