Urfi को रिवीलिंग कपड़े पहन दुबई में घूमना पड़ा महंगा, पुलिस तक पहुंची बात

Urfi को रिवीलिंग कपड़े पहन दुबई में घूमना पड़ा महंगा, पुलिस तक पहुंची बात

र्फी ने एक न्यूज मीडिया को बताया कि उर्फी ने खुद के बनाए हुए आउटफिट में दुबई में अपने इंस्टाग्राम के लिए एक वीडियो शूट किया था। जो कि दुबई के लोगों को काफी रिवीलिंग लगा।

नई दिल्ली। ग्लैमरस डीवा उर्फी जावेद अपने बोल्ड आउटफिट्स की वजह से अक्सर मुश्किलों में फंस जाती हैं, लेकिन वह इससे हार मानकर कभी भी अपने ड्रेसिंग स्टाइल में कमी नहीं आने दीं और न ही अपनी स्टाइल को चेंज किया। उर्फी रिवीलिंग कपड़े पहन कर एक बार फिर से मुसीब पाल लीं। इस बार मामले का संज्ञान पुलिस ने ले लिया। 

ये भी पढ़ें:-सुनील शेट्टी ने Real Life के 'बॉर्डर' नायक की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया 

मुश्किल में उर्फी
दरअसल, उर्फी जावेद इन दिनों दुबई में हैं। वो अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग लिए गई हैं। वहां से लगातार अपने बोल्ड आउटफिट्स में स्टाइलिश वीडियोज और फोटोज शेयर करके अपने फैंस को अपडेट दे रहीं हैं लेकिन दुबई के नियमों के चलते वह मुश्किल में फंस गई हैं। दुबई की सड़कों पर रिवीलिंग कपड़ों में घूमकर मुश्कि में फंस गई हैं।

उर्फी ने बताया
उर्फी ने एक न्यूज मीडिया को बताया कि उर्फी ने खुद के बनाए हुए आउटफिट में दुबई में अपने इंस्टाग्राम के लिए एक वीडियो शूट किया था। जो कि दुबई के लोगों को काफी रिवीलिंग लगा। वहीं उर्फी ने कहा कि उनके आउटफिट में कोई प्राब्लम नहीं है, लेकिन वीडियो एक ओपन एरिया में शूट किया गया। द़बई के नियमों के अनुसार उस जगह पर ऐसे कपड़े पहनकर शूट की इजाजत नहीं  है। दुबई पुलिस ने उर्फी से संबंधित पूछताछ की है।

https://www.instagram.com/p/CmGx9csptST/

दुबई में बीमार पड़ीं उर्फी
उर्फी जब से दुबई गई हैं तब से उनके लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पहले तो रिवील आउटफिट में शूट को लेकर पुलिस के और अब उनकी तबीयत बिगड़ गई है। अब देखना होगा कि दुबई पुलिस उर्फी को लेकर किस  नतीजे पहुंचती है।

ये भी पढ़ें:-मुन्ना भाई MBBS के प्रदर्शन के 19 साल पूरे, इमोशनल हुए बोमन ईरानी 

ताजा समाचार

Allahabad High Court Decision : अलीगढ़ लोकसभा चुनाव की सीसीटीवी और वीडियोग्राफी सुरक्षित रखने का निर्देश
Kanpur में रिटायर डॉक्टर से 1.14 करोड़ की ठगी; साइबर ठगों ने इस तरह बनाया निशाना...रिपोर्ट दर्ज
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : जुबैर के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में जोड़ी गई नई धाराओं की दी जानकारी
Unnao: भतीजे ने डंडा मारकर वृद्ध चाची को उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर दोनों में हुआ था विवाद...परिजनों में मची चीख पुकार
Ayodhya News : डॉ. मंजूषा दोबारा चुनी गई आईएमए अध्यक्ष डॉ दिलीप बने सचिव
Ayodhya News : अयोध्या की 12 सड़के होंगी चौड़ी, जानिये उन जगहों का नाम जहां पर शुरू होगा काम