सुनील शेट्टी ने Real Life के 'बॉर्डर' नायक की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया 

सुनील शेट्टी ने Real Life के 'बॉर्डर' नायक की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने 1971 के युद्ध के दौरान लोंगेवाला की लड़ाई में अहम जिम्मेदारी निभाने वाले नायक (सेवानिवृत्त) भैरों सिंह राठौर के निधन पर शोक व्यक्त किया। सुनील शेट्टी ने फिल्म 'बॉर्डर' (1997) में उनका (भैंरो सिंह) किरदार निभाया था। 

ये भी पढ़ें:-मुन्ना भाई MBBS के प्रदर्शन के 19 साल पूरे, इमोशनल हुए बोमन ईरानी 

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में नायक भैरों सिंह राठौड़ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध का हिस्सा रहे थे और फिल्म ‘बॉर्डर’ में सुनील शेट्टी का किरदार उन्हीं पर आधारित था। भैरों सिंह का सोमवार को जोधपुर में निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे। शेट्टी ने सोमवार शाम ट्वीट किया कि रेस्ट इन पावर नायक भैरों सिंह जी। परिवार के प्रति भावपूर्ण संवेदनाएं।

भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 की जंग में लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित फिल्म बॉर्डर में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, सुदेश बैरी, पुनीत ईस्सर और कुलभूषण खरबंदा ने अहम किरदार निभाए थे। इस फिल्म में तब्बू, राखी, पूजा भट्ट और शरबानी मुखर्जी भी अहम किरदारों में थीं। 

राठौर को जैसलमेर के थार रेगिस्तान में लोंगेवाला पोस्ट पर तैनात किया गया था, जहां उन्होंने बीएसएफ के छह से सात जवानों की एक छोटी इकाई की कमान संभाली थी, जिसके साथ सेना की 23 पंजाब रेजिमेंट की 120 जवानों की कंपनी थी।

यह इन लोगों की बहादुरी थी जिसने पांच दिसंबर, 1971 को इस स्थान पर एक हमलावर पाकिस्तानी ब्रिगेड और टैंक रेजिमेंट को धूल चटा दी थी। उनकी वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए उन्हें 1972 में सेना पदक मिला। युद्ध के दौरान 14वीं बीएसएफ बटालियन में तैनात राठौर 1987 में सेवानिवृत्त हुए।

ये भी पढ़ें:-फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में काम करेंगे पृथ्वीराज सुकुमारन ! अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ भी हैं मुख्य भूमिका में

ताजा समाचार

Lucknow News : शीर्ष वरीय पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन शानदार जीत के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में
Allahabad High Court Decision : अलीगढ़ लोकसभा चुनाव की सीसीटीवी और वीडियोग्राफी सुरक्षित रखने का निर्देश
Kanpur में रिटायर डॉक्टर से 1.14 करोड़ की ठगी; साइबर ठगों ने इस तरह बनाया निशाना...रिपोर्ट दर्ज
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : जुबैर के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में जोड़ी गई नई धाराओं की दी जानकारी
Unnao: भतीजे ने डंडा मारकर वृद्ध चाची को उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर दोनों में हुआ था विवाद...परिजनों में मची चीख पुकार
Ayodhya News : डॉ. मंजूषा दोबारा चुनी गई आईएमए अध्यक्ष डॉ दिलीप बने सचिव