प्रोफेसर विनय पाठक पेश न हुए तो, एसटीएफ निकालेगी अपना रास्ता, चौथी नोटिस का आज अंतिम दिन

प्रोफेसर विनय पाठक पेश न हुए तो, एसटीएफ निकालेगी अपना रास्ता, चौथी नोटिस का आज अंतिम दिन

अमृत विचार, लखनऊ। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक के पास आज अपना पक्ष रखने का अंतिम मौका है। अभी शाम तक एसटीएफ अधिकारियों के सामने प्रोफेसर विनय पाठक पेश नहीं होते हैं तो एसटीएफ अपने हिसाब से उनकी गिरफ्तारी का रास्ता निकालेगी।

कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक को अब तक एसटीएफ की ओर से चार बार पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है चौथी नोटिस में 20 दिसंबर तक पेश होने को कहा गया था, लेकिन अभी तक प्रोफेसर पाठक ने एसटीएफ के अधिकारियों से कोई संपर्क नहीं किया है।

एसटीएफ के आधिकारिक सूत्रों ने बताया एसटीएफ जल्द ही छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू ) कानपुर के कुलपति विनय पाठक पर अब बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर चुकी है। भ्रष्टाचार के मामले में एफ आई आर दर्ज होने के बाद प्रोफेसर विनय पाठक लगातार फरार चल रहे हैं।

यूपी एसटीएफ के कुछ अधिकारियों ने छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय पहुंचकर प्रोफेसर विनय पाठक के बारे में जानकारी मांगी तो कुछ पता नहीं चल सका है। हालांकि इतने गंभीर मामले में आपराधिक केस दर्ज होने के बाद भी राजभवन की ओर से प्रोफेसर विनय पाठक को ना हटाया जाना और बार-बार एसटीएफ कि नोटिस के बाद भी एक अपने में अहम सवाल है।

यह भी पढ़ें:-शिवपाल ने सरकार पर बोला हमला, कहा- मुझे पद की कोई लालसा नहीं, हम आजीवन सपा में रहेंगे