अयोध्या: डबल डेकर बस रौनाही टोल बूथ पर पलटी, 15 घायल, आरटीओ को देख भागने में हुआ हादसा

अयोध्या: डबल डेकर बस रौनाही टोल बूथ पर पलटी, 15 घायल, आरटीओ को देख भागने में हुआ हादसा

अमृत विचार, सोहावल, अयोध्या। दिल्ली के आनंद बिहार से चल कर बिहार जा रही डबल डेकर बस आरटीओ को देख भागने के चक्कर में मंगलवार सुबह रौनाही  टोल बूथ के डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गई। बताया जाता है कि आरटीओ की चेकिंग को लेकर तेजी से भागने के कारण बस पलट गई। 

Image Amrit Vichar(1)
अयोध्या : मंगलवार सुबह रौनाही टोल प्लाजा पर पलटी डबल डेकर बस

 

बस में सवार सौ से ज्यादा यात्रियों की मची चीख पुकार पर आसपास से दौड़े ग्रामीणों की मदद से टोल कर्मियों ने सभी को बाहर निकाला। बस चालक सहित लगभग 15 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। कुछ सीएचसी भेजे गए हैं तो कुछ जिला अस्पताल रेफर किए गए हैं। 

मौके पर रौनाही पुलिस और टोल कर्मी रेस्क्यू में लगे रहे। टोल प्लाजा के सहायक प्रबंधक महेश तिवारी ने का कहना है कि आरटीओ व सेलटैक्स वाले रोज बूथ से पहले सुबह ही आकर खड़े हो जाते है जो नियम विरुद्ध है।  500 मीटर के दायरे में कोई भी नही होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इसी के चलते हादसा हुआ। रौनाही एसओ ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-सीएम योगी ने गोरखपुर में रैन बसेरों का किया निरीक्षण, वितरित किये कंबल और भोजन

ताजा समाचार