बरेली जंक्शन का जीआरपी स्टाफ बॉडी वार्न कैमरों से लैस

जंक्शन जीआरपी थाने को मिले 15 बॉडी वार्न कैमरे, बरेली जंक्शन से एस्कार्ट वाली ट्रेनों में दिए जाए स्टाप कैमरे

बरेली जंक्शन का जीआरपी स्टाफ बॉडी वार्न कैमरों से लैस

बरेली, अमृत विचार। जंक्शन जीआरपी थाने के स्टाफ को अब बॉडी वॉर्न कैमरों से लैस किया गया है। इन कैमरों के जरिए अब जंक्शन या ट्रेन के अंदर पुलिस के सिपाही न सिर्फ लाइव रिकॉर्डिंग कर सकेंगे बल्कि किसी भी घटना के समय पुलिस द्वारा लिए जाने वाले एक्शन में भी पारदर्शिता आएगी।

ट्रेनों व रेलवे जंक्शन पर चेकिंग अभियान के दौरान अक्सर यात्री जीआरपी के दारोगा व सिपाहियों पर अभद्रता करने या फिर ड्यूटी पूरी पारदर्शिता के साथ न करने के आरोप लगते रहते हैं। जीआरपी को बॉडी वार्न कैमरे इन आरोपों से भी बचाएंगे। बॉडी वार्न कैमरा जवानों की वर्दी में शर्ट की जेब पर लगेगा।

बरेली जंक्शन जीआरपी को 15 बॉडी वार्न कैमरे दिए गए हैं। जंक्शन से जिन ट्रेनों में एस्कॉर्ट चलता है, उन ट्रेनों में ड्यूटी पर जाने वाले जीआरपी कर्मचारियों को यह डिवाइस दिए जाएंगे। इस कैमरे में किसी भी वारदात को रिकार्ड करना संभव हो सकेगा। बरेली जंक्शन पर एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के अंदर जीआरपी द्वारा गश्त की जाती है।

जिस स्टाफ को बॉडी वॉर्न कैमरे दिया जाएगा उसे अपनी ड्यूटी के दौरान पूरे समय कैमरों को ऑन रखना अनिवार्य होगा। जंक्शन जीआरपी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि कैमरे में बातचीत की आडियो- वीडियो भी रिकार्ड होगी।

इन्हें जीपीएस और जीपीआरएस के जरिए कंट्रोल रूम से भी जोड़ा जा सकता है। कैमरे में दो महीने की रिकार्डिंग सुरक्षित रहती है। उन्होंने बताया कि कई बार ट्रेनों में चलने वाले यात्री पुलिसकर्मी पर मारपीट व पैसे लेने तक के आरोप भी लगा देते हैं, लेकिन बॉडी वार्न कैमरा असलियत बता देगा।

इन ट्रेनों के में रहती है बरेली जंक्शन जीआरपी की ड्यूटी: बरेली जंक्शन से जीआरपी स्टाफ द्वारा लगभग दो दर्जन ट्रेनों के अंदर गश्त की जाती है। 14208-07 पदमावत एक्सप्रेस, 15909 अवध असम एक्सप्रेस, 14206 अयोध्या कैंट एक्सप्रेस, 13151-52 सियालदह एक्सप्रेस, 15127-28 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 14007-08 सदभावना एक्सप्रेस,

14311-12 आला हजरत एक्सप्रेस, 12229 लखनऊ मेल, 12231 चंडीगढ़ सुपरफास्ट, 04377-78 अलीगढ़-बरेली पैसेंजर आदि ट्रेनों में चलने वाले स्टाफ को बॉडी वार्न कैमरे दिए जा रहे हैं। इसके अलावा अन्य ट्रेनों के स्टाफ को भी कैमरे दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - बरेली: पिता-पुत्र ने बेच दिया ट्रांसपोर्टर का लाखों का माल