कोयला खदानों की क्षमता का पूरा इस्तेमाल हो रहा है: प्रह्लाद जोशी

कोयला खदानों की क्षमता का पूरा इस्तेमाल हो रहा है: प्रह्लाद जोशी

नई दिल्ली। सरकार ने आज स्पष्ट किया कि कोयला खदानों की 90 प्रतिशत क्षमता का इस्तेमाल किया जा रहा है और एक -दो वर्षों में देश में कोयला उत्पादन दो अरब टन तक पहुंच जायेगा। केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोमवार को राज्यसभा में पूरक प्रश्नों के जवाब में कहा कि सदन में जिस रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि देश में कोयला खदानों की पूरी क्षमता का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा वह विदेशी संस्था की रिपोर्ट है और उसकी विश्वसनीयता नहीं है। 

ये भी पढ़ें- विश्व की 120 जानी मानी हस्तियों के सुर संगम के साथ तीन दिवसीय वेदांता World Music Festival का समापन

उन्होंने कहा कि अभी कोयला खदानों की 90 प्रतिशत क्षमता का इस्तेमाल किया जा रहा है और वर्ष 2024-25 तक देश में कोयले का उत्पादन दो अरब टन तक पहुंच जायेगा। कांग्रेस की रंजीत रंजन ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि कोयला खदानों की पूरी क्षमता का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा और देश में 13 करोड़ टन कोयले का आयात किया गया है।  

जोशी ने कहा कि कांग्रेस की समस्या यह है कि वह देश की एजेन्सियों और यहां तक कि सेना पर भी विश्वास नहीं करती। इसका कांग्रेस के सदस्यों ने कड़ा विरोध किया जिससे सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों में तीखी नोक झोक हुई। काेयला मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के समय सरकार ने खदानों की क्षमता बढाने की दिशा में कदम नहीं उठाये। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में कोयला उत्पादन 56 करोड़ टन था जो अब बढकर 90 करोड़ टन पहुंच गया है। 

ये भी पढ़ें- जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा पर विशेष ध्यान व छात्रों को समय पर दी जा रही छात्रवृत्ति : सरकार 

 

ताजा समाचार

कानपुर में आवारा कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी से गिरी योगा टीचर: सिर में चोट लगने से मौत
प्रयागराज : महाकुंभ में यति के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक
महाकुंभ 2025 : शाही स्नान के बाद आया हार्ट अटैक, NCP-SP गुट के नेता की मौत
Prayagraj News : शारीरिक संबंधों की नैतिकता से परिचित महिला द्वारा प्रतिरोध के अभाव में बना संबंध अवैध नहीं
'तीन प्रमुख युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से दुनिया में बढेगा भारत का कद', PM मोदी कल देश को समर्पित करेंगे युद्धपोत
Prayagraj News : शिवलिंग के विवादित पोस्टर मामले में फैशन मॉडल ममता राय के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक