मदरसों की पठन सामग्री की स्क्रूटनी करवाने पर विचार: नरोत्तम मिश्रा
By Ashpreet
On

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए मदरसों की पठन सामग्री की स्क्रूटनी करवाने पर विचार किया जा रहा है।
डॉ मिश्रा ने आज यहां पत्रकारों से चर्चा में कहा कि प्रदेश के कुछ मदरसों में बच्चों को आपत्तिजनक कंटेट पढ़ाने से संबंधित विषय संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए हम मदरसों की, जो पठन सामग्री है, उसे हम कलेक्टर से कहेंगे कि वह संबंधित शिक्षा विभाग से वह इसकी स्क्रूटनी करवा लें।
ये भी पढ़ें : भारत जोड़ो यात्रा ने भाजपा को कांग्रेस की बनाई पिच पर खेलने के लिए मजबूर किया : जयराम रमेश