कन्नौज: शौचालय में जाने पर प्रधानाध्यापक ने बच्ची को पीटा, स्कूल से काटा नाम
समाधान दिवस में जिलाधिकारी से छात्रा ने लगाई न्याय की गुहार
11.jpg)
छिबरामऊ, कन्नौज। दबंग प्रधानाध्यापक ने विद्यालय में बने शौचालय का उपयोग करने पर पहले तो कक्षा दो की छात्रा को पीटा और फिर विद्यालय से नाम काट दिया। पीड़ित छात्रा ने तहसील समाधान दिवस पहुंचकर जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम के समक्ष प्रार्थना पत्र लेकर पहुंची ग्राम कुंवरपुर जनु निवासी 6 वर्षीय शिवांजली मिश्रा ने बताया कि वह ग्राम कुंवरपुर जनु स्थित मां सरस्वती शिशु शिक्षा मंदिर में कक्षा दो की छात्रा है।
आरोप लगाया कि विद्यालय में बने शौचालय में प्रधानाध्यापक अनिल कुमार तिवारी किसी बच्चे को नहीं जाने देते। सभी को खेतों में भेज देते हैं। सोमवार को उसने शौचालय का प्रयोग कर लिया, जिससे नाराज होकर प्रधानाध्यापक ने मारपीट कर घर भगा दिया। इसकी जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कर दिया। बुधवार को वह स्कूल पहुंची तो प्रधानाध्यापक ने फिर मारपीट करते हुए कभी भी स्कूल न आने की बात कहकर उसका नाम भी काट दिया। जिलाधिकारी ने जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर बच्ची को घर भेज दिया।
स्कूल से निकाले जाने पर तनाव में है छात्रा
प्रधानाध्यापक द्वारा स्कूल से नाम काटे जाने के बाद से छात्रा तनाव में है। आस पड़ोस के बच्चों को स्कूल जाता व आता देख अपने को बेबस महसूस करके घर के किसी भी सदस्य से बातचीत तक नहीं कर रही है। इससे बच्ची के परिजन परेशान हैं।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: भाजपा विधायक रामचंद्र यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, जानें मामला