अयोध्या : भविष्य की आवश्यकताओं को देख बनी है नई शिक्षा नीति : डा. चतुर्वेदी

अयोध्या : भविष्य की आवश्यकताओं को देख बनी है नई शिक्षा नीति : डा. चतुर्वेदी

अमृत विचार, अयोध्या। डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार और पत्रकारिता विभाग में शनिवार को नई शिक्षा नीति एवं मीडिया विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।

एमसीजे के समन्वयक डा. विजयेन्दुु चतुर्वेदी ने कहा कि नई शिक्षा नीति देश की सामाजिक, सांस्कृतिक एवं भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। यह छात्रों के कौशल विकास पर आधारित है। शिक्षक डा. राज नारायण पांडेय ने कहा कि नई शिक्षा नीति केंद्र सरकार द्वारा व्यापक मंथन एवं शिक्षाविदों की सलाह के बाद तैयार किया गया है।

 डा. अनिल कुमार विश्वा ने कहा कि नई शिक्षा नीति में स्थानीय भाषा को प्रमुख स्थान दिया गया है। छात्रा रोशनी कुमारी ने कहा कि नई शिक्षा नीति में मीडिया की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो गई है। याशिनी दीक्षित, तान्या सिंह, हिमांशी सिंह, सौरभ मिश्रा ने भी विचार रखे। संचालन मनीषा ओझा व सर्वेश द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :-सुल्तानपुर : निर्माणाधीन छत गिरने से एक मजदूर की मौत, एक घायल