बहराइच: कैशलेस इलाज योजना में शिक्षकों से वसूली पर शिक्षक संघ नाराज

बीएसए को ज्ञापन सौंप कर फ्री इलाज देने की मांग

बहराइच: कैशलेस इलाज योजना में शिक्षकों से वसूली पर शिक्षक संघ नाराज

अमृत विचार, बहराइच। सरकार द्वारा शिक्षकों के लिए जारी किए गए कैशलेस इलाज योजना के विरोध में शनिवार को बीएसए को ज्ञापन सौंपा। सभी ने आदेश को वापस लेते हुए निःशुल्क चिकित्सा सुविधा दिए जाने की मांग की। सभी का कहना है कि इससे सिर्फ शिक्षकों से वसूली शुरू होगी। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीएसए को दिया।

जिले में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षको को शुल्क देकर कैशलेस चिकित्सा योजना दिए जाने की योजना के विरोध के स्वर तेज हो रहे हैं। शनिवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र के नेतृत्व में दो सौ से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओ ने बीएसए कार्यालय पहुँच जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। 

जिलाध्यक्ष आनंद मोहन मिश्र ने कहा कि बेसिक विद्यालयों के शिक्षको के जिम्मे शिक्षण के अतिरिक्त बीएलओ, चुनाव ड्यूटी, जनगणना, आपदा राहत कार्यों सहित दर्जनों गैर शैक्षणिक कार्य होते हैं। इसके बावजूद भी विभाग के उच्चाधिकारी सचिव बेसिक शिक्षा प्रयागराज द्वारा शुल्क के सापेक्ष चिकित्सा इलाज योजना शिक्षकों के साथ छलावा मात्र है। बीमा बाजार में शुल्क के साथ अनेको प्लान मौजूद हैं। अधिकारीगण प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुचाने के उद्देश्य से जबरन ऐसे प्लान शिक्षकों पर थोपना चाह रहे हैं जिसका शिक्षक राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले एकजुटता से विरोध करेंगे। 

महामंत्री उमेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि हम शिक्षकों के लिए राज्यकर्मचारियो की भांति पूर्णतयः कैशलेस इलाज स्कीम की पुरजोर मांग करते हैं। इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सगीर अंसारी, संगठन मंत्री रवि मोहन शुक्ल, जिला संरक्षक बलदेव प्रसाद पाण्डेय, उपाध्यक्ष आशीष कुमार शुक्ल, अरुण कुमार अवस्थी, सैयद सुरूर अख्तर, संयुक्त महामन्त्री विनोद त्रिपाठी,  जिला मंत्री धनंजय पाण्डेय, दुर्गा प्रसाद सिंह, जिला उपाध्यक्ष रुपाली शरण श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री प्रतिमा पांडेय, जिला मंत्री बच्छराज मिश्र, राजीव कुमार तिवारी, जिला संयुक्त मंत्री विपिन कुमार सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह समेत समस्त ब्लॉकों के अध्यक्ष व महामंत्री व शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - हरदोई: महा उपभोक्ता लोक अदालत में निपटे 17 मुकदमे