बालों के झड़ने से हैं परेशान, कहीं आपकी खराब लाइफस्टाइल और स्ट्रेस तो नहीं वजह

बालों के झड़ने से हैं परेशान, कहीं आपकी खराब लाइफस्टाइल और स्ट्रेस तो नहीं वजह

खराब लाइफस्टाइल और स्ट्रेस के कारण आजकल 18 साल की उम्र में ही लड़कों के बाल तेजी से झड़ने लगते हैं, इसलिए लड़कों में हेयर ट्रांसप्लांट अब टीनएज में ही होने लगा है। अब 18 से 30 साल की उम्र की लड़कियां अपनी जॉ-लाइन को बेहतर बनाना चाहती हैं। वहीं 40 की उम्र तक आते-आते फेस टाइटनिंग की डिमांड होने लगती है। 50 वर्ष की उम्र से बड़ी महिलाओं में हाई इंटेसिटी फोकस्ड अल्ट्रा साउंड के जरिए फेस लिफ्टिंग का ट्रेंड चल रहा है। इसमें बोटाक्स और फिलर्स का इस्तेमाल भी किया जाता है।

यह भी पढ़ें-क्रिसमस पर घर पर तैयार करें चॉकलेट मग केक, जानें इसकी आसान रेसिपी

ये बातें एसोसिएशन आफ ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जन आफ इंडिया (एओएमएसआइ) की 46वीं एनुअल कान्फ्रेंस में डा. सोनल वडेरा ने कही। वहीं मैक्सिलोफेशियल और फेशियल प्लास्टिक सर्जन डा. सपना वडेरा ने कास्मेटिक सर्जरी के लेटेस्ट ट्रेंड के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अब लड़कियां अपनी जॉ-लाइन डिफाइन करने पर ज्यादा ध्यान दे रही है।

सुंदर चेहरे के पैमाने के बारे में डा. वडेरा ने कहा कि यदि आपके चेहरे का गोल्डन रेश्यो सही है तो आपका चेहरा बेहद खूबसूरत लगेगा। गोल्डन रेश्यो यदि आपके चेहरे की लंबाई उसकी चौड़ाई के अनुपात में 1.618 गुना अधिक होती है तो इसी अनुपात को ठीक करने के लिए हम जॉ-लाइन को बढ़ाते हैं। इसके लिए इम्प्लांट और फिलर्स का इस्तेमाल किया जाता है।

यह भी पढ़ें-अगर बालों में मोगरा का गजरा लगाकर हो चुकी हैं बोर, तो इन 6 फूलों का करें इस्तेमाल